Gopal Khemka Murder Case: पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। हत्याकांड का एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है। विकास उर्फ राजा मारा गया। राजा पटना में एनकाउंटर में मारा गया। बताया जाता है कि मुख्य शूटर उमेश ने राजा से हथियार खरीदे थे। इससे पहले पुलिस ने शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया है। उमेश यादव ने पुलिस को बताया कि हत्या के पीछे क्या वजह थी। इसके बाद पुलिस ने पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी कर तीन लोगों को उठाया। पुलिस हाजीपुर इलाके से भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लेकर आई है। माना जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद में की गई है।
इस वजह से की गई हत्या
सोमवार (07 जुलाई, 2025) को पुलिस ने शूटर उमेश यादव को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उमेश ने पुलिस को बताया कि उसे हत्या के लिए पैसे मिले थे। इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम उदयगिरी अपार्टमेंट पहुंची। वहां एक फ्लैट में छापेमारी की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। फ्लैट से पुलिस को जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि जमीनी विवाद की वजह से गोपाल खेमका की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद हाजीपुर में 14 बीघा जमीन से जुड़ा है। इससे पहले साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी इसी जमीन विवाद की वजह से हत्या कर दी गई थी।
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
शूटर उमेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पटना सिटी और हाजीपुर में भी छापेमारी की। पुलिस ने अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बेउर जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से भी पूछताछ की है। उमेश यादव को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह अपने बच्चे को स्कूल से लेने जा रहा था।