Home > देश > UP में बज गई खतरे की घंटी, आसमान से कहर बनकर बरसेगी मौत, इंद्रदेव के रौद्र रूप से उफान पर गंगा

UP में बज गई खतरे की घंटी, आसमान से कहर बनकर बरसेगी मौत, इंद्रदेव के रौद्र रूप से उफान पर गंगा

Ghazipur flood: लगातार बदल रहे मौसम ने यूपी के लोगों को अब चिंता में डाल दिया है। जी हाँ अब यूपी में भी खतरे की घंटी बज चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

By: Heena Khan | Published: July 5, 2025 7:47:42 AM IST



Ghazipur flood: लगातार बदल रहे मौसम ने यूपी के लोगों को अब चिंता में डाल दिया है। जी हाँ अब यूपी में भी खतरे की घंटी बज चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सबसे अधिक डराने वाली स्थति गाजीपुर जिले में बन सकती है। ऐसा इसलिए क्यूंकि यहां गंगा नदी का जलस्तर लगातार तीसरे दिन बढ़ता नजर आ रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

लोगों में दिखा डर 

वहीँ इस बीच स्थानीय लोगों में अलग ही डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवापुर घाट पर गंगा का जलस्तर तीन दिनों में करीब 10 से 12 फीट बढ़ गया है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो पानी घाटों की ऊंचाई तक पहुंच सकता है और तटवर्ती इलाकों में बाढ़ आ सकती है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गुरुवार 30 मई को सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 55.490 मीटर दर्ज किया गया, जो अभी चेतावनी स्तर (61.550 मीटर) और खतरे के निशान (63.105 मीटर) से थोड़ा नीचे है।

Delhi Weather Today: दिल्ली की बारिश देखने को लोग बेताब, अब आ गई गुड न्यूज, जमकर बरसेंगे बादल, जानिए आज का मौसम

निगरानी हुई तेज 

जानकारी के मुताबिक, गंगा का जलस्तर 10 फीट बढ़ गया है, यह पानी 3 दिनों में लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल नवापुर घाट पर बोल्डर पिचिंग का काम चल रहा है, जिसके चलते अगर जलस्तर बढ़ा तो काम में बाधा आ सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो-तीन दिनों में जलस्तर 6 मीटर से ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते संशय और चिंता का माहौल है। प्रशासन ने तटवर्ती गांवों को अलर्ट रहने की सलाह दी है और बचाव के लिए निगरानी तेज कर दी है।

UP Weather Today: सावधान! UP में देखने को मिलेगा कुदरत का कहर, आंधी- तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी, जानिए IMD का पूर्व अनुमान

Tags:
Advertisement