Home > देश > Shri Sanwariya Seth Temple: परिवार ने मांगी थी मन्नत, हो गई पूरी…फिर सांवलिया सेठ को भेंट किया कुछ ऐसा, Video देख सभी की चमक गई आंखे

Shri Sanwariya Seth Temple: परिवार ने मांगी थी मन्नत, हो गई पूरी…फिर सांवलिया सेठ को भेंट किया कुछ ऐसा, Video देख सभी की चमक गई आंखे

Silver Petrol Pump To Sanwalia Seth : परिवार के अनुसार मन्नत मांगने के तुरंत बाद ही सारी बाधाएं दूर हो गईं और सरकार ने पेट्रोल पंप के लिए अनुमति दे दी। हाल ही में परिवार ने "सांवरिया फिलिंग स्टेशन" नाम से पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन किया।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 7, 2025 8:16:41 PM IST



Silver Petrol Pump To Sanwalia Seth : भगवान और उनके भक्त का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है, जब भक्त को कोई परेशानी या कठिनाई आती है तो वह भगवान की शरण में आकर मन्नत मांगता है और जब वह मन्नत पूरी हो जाती है तो भक्त अपनी क्षमता के अनुसार भगवान को चढ़ावा चढ़ाता है। अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मेवाड़ के प्रसिद्ध ठाकुर श्री सांवलिया सेठ के दरबार में। यहां एक व्यापारी परिवार ने मन्नत पूरी होने पर चांदी से बना पेट्रोल पंप और छप्पन भोग चढ़ाया है। आस्था और विश्वास की इस बेहद भावुक घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है।

परिवार की मन्नत हुई पूरी, मिल गया पेट्रोल पंप का लाइसेंस

असल में खबरों के मुताबिक डूंगला निवासी एक व्यवसायी के बेटे ने बड़ी सादड़ी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन किया था. लेकिन महीनों तक सरकारी कागजी कार्रवाई, अनुमति और अन्य अड़चनों के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा था। 
 
इसके परेशान परिवार श्री सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी कि अगर पेट्रोल पंप की अनुमति मिल जाती है तो ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित करेंगे और चांदी से बना पेट्रोल पंप मंदिर को भेंट करेंगे। और फिर उनकी मन्नत पूरी हो गई। 



परिवार ने ‘सांवरिया फिलिंग स्टेशन’ रखा नाम 

परिवार के अनुसार मन्नत मांगने के तुरंत बाद ही सारी बाधाएं दूर हो गईं और सरकार ने पेट्रोल पंप के लिए अनुमति दे दी। हाल ही में परिवार ने “सांवरिया फिलिंग स्टेशन” नाम से पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद रविवार को पूरा परिवार भक्ति में लीन होकर शहर भ्रमण करते हुए डीजे की धुनों पर नाचते-गाते भक्तों के साथ सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचा। वहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद 56 भोग लगाए गए और चांदी से बनी पेट्रोल पंप की प्रतिकृति मंदिर को भेंट की गई। 
 
आपको बता दें कि मंदिर को भेंट किया गया पेट्रोल पंप पूरी तरह चांदी से बना है। पेट्रोल मशीन, होज पाइप और स्टेशन बोर्ड जैसे सभी पार्ट्स को बेहद बारीकी से बनाया गया है। यह कारीगरी भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।

Witch Hunting In Bihar: महिला के डायन होने का था शक! गांव वालों ने परिवार के 5 लोगों की कर दी हत्या, पूरे इलाके में दहशत!

Advertisement