Chhangur Baba News: धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर यूपी एटीएस उसके घर बलरामपुर के उतरौला स्थित मधुपुर गाँव पहुँची है। एटीएस बाबा के सहयोगी नीतू की आलीशान हवेली का निरीक्षण कर रही है। यह वही हवेली है जिसे हाल ही में जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया था।
एटीएस के अधिकारी इस मामले की गहन जाँच कर रहे हैं। तलाशी अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एटीएस ने छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को गुरुवार को 7 दिन की रिमांड पर लिया है।
गुरुवार को एटीएस ने छांगुर और नसरीन को रिमांड पर लिया था
गुरुवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया था। एटीएस दोनों को लखनऊ जेल से लेकर एटीएस मुख्यालय पहुँची। वहाँ दोनों से अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया था- एटीएस छांगुर बाबा और नसरीन से गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और अवैध संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी। एफआईआर की एक प्रति ईडी को सौंप दी गई है। छांगुर बाबा पिछले 15 सालों से धर्मांतरण करा रहा था। उसने बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण कराया है।