Home > देश > West Bengal SIR: EC ने बंगाल में जारी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, SIR के तहत 58 लाख नागरिकों के हटे नाम

West Bengal SIR: EC ने बंगाल में जारी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, SIR के तहत 58 लाख नागरिकों के हटे नाम

West Bengal SIR: चुनाव आयोग ने मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को SIR के बाद पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि मौत, पलायन और गिनती के फॉर्म जमा न करने जैसे कई कारणों से 58 लाख से ज़्यादा वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं.

By: Heena Khan | Published: December 16, 2025 1:54:39 PM IST



West Bengal SIR: चुनाव आयोग ने मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को SIR के बाद पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि मौत, पलायन और गिनती के फॉर्म जमा न करने जैसे कई कारणों से 58 लाख से ज़्यादा वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं. इन नामों को हटाने के बाद, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 7,08,16,631 वोटरों के नाम होने की उम्मीद है, जो SIR से पहले के वोटरों की संख्या 7,66,37,529 से 58,20,898 कम है.

विधानसभा चुनाव की संभावना 

अगले साल की शुरुआत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, इसलिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, साथ ही हटाए गए वोटर्स की बूथ-वाइज डिटेल लिस्ट और हटाने के कारणों के साथ, चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO), पश्चिम बंगाल की वेबसाइट, चुनाव आयोग के वोटर पोर्टल और ECINET एप्लीकेशन पर उपलब्ध करा दी गई है.

Exclusive: SIR पर भड़के कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी, बोले- ऐसा SIR पहले कभी नहीं हुआ

यहां देखें लिस्ट 

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट CEO, पश्चिम बंगाल की ऑफिशियल वेबसाइट ceowestbengal.wb.gov.in/Electors, इलेक्शन कमीशन के वोटर पोर्टल voters.eci.gov.in और ECINET एप्लीकेशन पर उपलब्ध हैं. हटाए गए वोटर्स की लिस्ट अभी कमीशन के पोर्टल लिंक ceowestbengal.wb.gov.in/asd_sir पर उपलब्ध है. कमीशन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रभावित वोटर्स के लिए सुनवाई की प्रक्रिया लगभग एक हफ़्ते में शुरू होगी.

Milk नहीं केवल पानी!  पैकेट वाले दूध के साथ न करें ये गलती, रोज हजारों की बिगड़ रही सेहत

Advertisement