Lal Quila Blast Video: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और ऐसे में सोशल मीडिया से कुछ भी छिपाना ना मुमकिन है. दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट के बाद की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. वहीं एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें सड़क पर चल रहे लोगों को दिखाया गया है, तभी अचानक धमाका होता है और सब बिखर जाते हैं. वहाँ खड़ा हर कोई मांस के टुकड़ों में तब्दील हो गया. ऑटो-रिक्शा, कारें, मोटरसाइकिलें… आस-पास खड़ी सभी गाड़ियाँ कबाड़ के ढेर में तब्दील हो जाती हैं. सीसीटीवी वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि धमाका इतना ज़बरदस्त था कि जो भी पास में था, उसके परखच्चे उड़ गए.
सामने आया खतरनाक वीडियो
दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद से लगातार इस हमले से जुड़ी वीडियो सामने आ रही हैं. वहीं आज एक ऐसी वीडियो सामने आई है जो काफी खतरनाक है. दरअसल, अब जो वीडियो सामने आया वो वीडियो धमाके वाली जगह के सबसे नज़दीक का है. इतना ही नहीं इसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि रेड सिग्नल या ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियां रुकी हुई थीं. आगे ऑटो-रिक्शा और कुछ कारें खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि पीछे एक बस दिखाई दे रही है. कुछ लोग सड़क किनारे पैदल भी चल रहे हैं. कुछ अपने परिवार के साथ हैं, तो कुछ अकेले. इसी दौरान अचानक बीच खड़ी एक कार में जोरदार धमाका होता है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ पल के लिए चीज़ें धुंधली भी दिखाई देती हैं. इसके बाद कुछ लोग भागते हुए दिखाई देते हैं.
#news 18 india #Exclusive on Lal Quila Blast Case:#दिल्ली ब्लास्ट यानी लाल किला के सामने हुए ब्लास्ट मामले में अब तक का सबसे क्लोज और नजदीक से रिकॉर्ड हुआ #CCTV वीडियो… कार में हुआ धमाका को साफ तौर पर देखा और उसे महसूस किया जा सकता है । @CNNnews18 @News18India @CellDelhi… pic.twitter.com/6uHG8M1q0s
— Shankar Anand ( #News18 ) (@shankar_news18) November 12, 2025
ब्लास्ट में 12 लोगों की जा चुकी जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 नवंबर की शाम करीब 6.55 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती हुई I-20 कार में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना भीषण था कि इसमें 12 लोगों की जान चली गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे एक तरह का फिदायीन हमला बताया गया, जिसे पेशे से डॉक्टर और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. उमर मोहम्मद ने अंजाम दिया था. ब्लास्ट में करीब 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब भी उनका इलाज चल रहा है.
Delhi blast: हां यह आतंकी हमला ही था… केंद्र सरकार ने 2 दिन बाद किया कबूल