Categories: देश

Delhi News: हाथ जोड़े, गुहार लगाई, फिर भी जब्त हो गया सामान दिल्ली रोड पर अतिक्रमण के विरूद्ध चला ट्रैफिक पुलिस-नगर निगम का संयुक्त अभियान

Delhi News: दिल्ली रोड को जाममुक्त बनाने की मुहिम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के विरूद्ध ऐसा अभियान चलाया कि सड़कें खाली होती चली गईं। मनमानी करने वालों की एक ना चल पाई और टीम ने सामान जब्त कर लिया।

Published by

पंकज की रिपोर्ट, Delhi News: दिल्ली रोड को जाममुक्त बनाने की मुहिम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के विरूद्ध ऐसा अभियान चलाया कि सड़कें खाली होती चली गईं। मनमानी करने वालों की एक ना चल पाई और टीम ने सामान जब्त कर लिया। अफसरों ने चेताया कि कल से जुर्माने की कार्रवाई भी शुरु होगी। बेगमपुल चौराहे से अभियान शुरु हुआ। ट्रैफिक पुलिस और प्रवर्तन दल के साथ नगर निगम का बुलडोजर भी रहा। जैसे ही बुलडोजर ने नाले पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ना शुरु किया, अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। उन्होंने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। इसके बाद नगर निगम प्रवर्तन दल एक्शन मोड में आ गया। उन्होंने लोगों को हटाते हुए बुलडोजर की मदद से अवैध अतिक्रमण को गिराना शुरु कर दिया।

चेतावनी के बावजूद नहीं दिखे गंभीर

सोमवार को अभियान का आगाज किया गया था, जिसमें अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देकर टीम लौट आई। उन्हें अवसर दिया गया कि वह स्वयं अपनी गलतियों में सुधार कर लें लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। नतीजा यह हुआ कि जब बुलडोजर गरजा तो अतिक्रमण करने वाले हाथ जोड़कर गुहार लगाते दिखे। इस बार उन्हें बचाव का मौका नहीं दिया गया। अभियान आगे बढ़ता गया और रास्ता साफ होता गया। बुलडोजर और पुलिस के आगे किसी की एक ना चल सकी। देखते ही देखते नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया गया। एक वाहन शोरूम के बाहर नाले को पाटकर अतिक्रमण किया गया था। उसे भी बुलडोजर से हटा दिया गया।

Parliament Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में पेश हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, यहां जानें आज का पूरा एजेंडा

रोडवेज के बाहर से हटा अतिक्रमण

बेगमपुल चौराहे से रोडवेज बस अड्डे तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। यह पहला मौका था, जब भैसाली डिपो के बाहर लगने वाले ठेले खोमचे तक गायब हो गए। दस्ते के पहुंचने से पहले ही यहां ठेले लगाने वालों ने सामान समेट लिया। कुछ ने मनमानी करने की कोशिश की तो प्रवर्तन दल ने उनके सामान को या तो ध्वस्त कर दिया या फिर नगर निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली में भर लिया।

कल से रेलवे रोड चौराहा तक अभियान

कल से अभियान का दूसरा चरण शुरु होगा। इसमें अतिक्रमण दस्ता भैसाली डिपो से लेकर रेलवे रोड चौराहा तक अभियान चलाएगा और अतिक्रमण को स्थाई रूप से हटाएगा। इस रूट पर कई बड़ी चुनाती का अतिक्रमण दस्ते को सामना करना पड़ सकता है। सबसे बड़ी चुनौती जलीकोठी से मछेरान तक हुआ अतिक्रमण रहेगा।

इस वजह से गुजरात से दिल्ली आया था सीएम रेखा गुप्ता का हमलावर, मां ने किया ऐसा खुलासा, सुन दिल्ली पुलिस का ठनका माथा

Related Post
अभियान के महत्वपूर्ण बिंदू

  • स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

  • एक बार चेतावनी के बाद दोबारा बचाव का मौका नहीं मिलेगा।

  • हर दिन अभियान वाले हिस्से की निगरानी होगी।
  • निगरानी का उच्चाधिकारियों को वीडियो भेजना होगा।

  • नाले पर स्थाई निर्माण तत्काल हटाया जाएगा।

  • ऐसे ढक्कर लगाए जाएंगे, जिन्हें कभी भी खोला जा सके।

  • दुकान के बाहर रखा सामान जब्त हुआ तो फिर नहीं मिलेगा।

  • जहां अभियान चल चुका है, अगर दोबारा अतिक्रमण मिला तो जुर्माना भी लगेगा।

लगातार चलेगा अतिक्रमण अभियान

प्रभारी ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने बताया कि अतिक्रमण के विरूद्ध सख्त अभियान शुरु किया गया है। सामान जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरु हो गई है। बुधवार से जुर्माने की कार्रवाई भी नगर निगम की टीम शुरु कर देगी।प्रशासन का सहयोग करें ताकि सड़कों की अव्यवस्था और जाम से उन्हें भी निजात मिल पाए।

Odisha News:  जब परीक्षा में आई नींद और गुरुजी बने अलार्म, गुरुजी का पढ़ाने का अनोखा अंदाज़,  तस्वीर वायरल

Published by

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026