Home > देश > Delhi Weather Today: क्या थम जाएगा बारिश का सिलसिला, Delhi-NCR वालों की झेलनी पड़ेगी उमसभरी गर्मी? IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: क्या थम जाएगा बारिश का सिलसिला, Delhi-NCR वालों की झेलनी पड़ेगी उमसभरी गर्मी? IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। जहां एक तरफ जोरदार बारिश हुई, वहीं कुछ देर बाद तेज धूप भी निकल आई। हालांकि तापमान में खास बदलाव नहीं देखा गया। अब मौसम विभाग ने बताया है कि 19 जुलाई यानी शनिवार को गर्मी और उमस दोनों बढ़ेंगी।

By: Heena Khan | Published: July 19, 2025 7:21:40 AM IST



Delhi Weather Today: बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। जहां एक तरफ जोरदार बारिश हुई, वहीं कुछ देर बाद तेज धूप भी निकल आई। हालांकि तापमान में खास बदलाव नहीं देखा गया। अब मौसम विभाग ने बताया है कि 19 जुलाई यानी शनिवार को गर्मी और उमस दोनों बढ़ेंगी। इस दिन हवाएं भी कम चलेंगी, जिससे गर्मी का असर और ज्यादा महसूस होगा।

आज बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहेगा और बीच-बीच में हल्के बादल दिखाई देंगे। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि रात के समय मौसम कुछ ठंडा रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है। जी हां कहीं न कहीं अब मानसून दिल्ली को अलविदा कहने की तैयारी कर रहा है। वहीं अब दिल्ली वालों को कुछ टाइम उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं पिछले दिनों की अगर बात करें तो कई दिनों से दिल्ली वालों को गर्मी से काफी राहत थी ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी वहीं ठंडी हवाओं का भी दौर चल रहा था।

UP Weather Today: Noida से लेकर Lucknow तक! बादल डाले रहेंगे डेरा, UP में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?

क्या झेलनी पड़ेगी उमसभरी गर्मी

बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 19 जुलाई को तेज बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी। इस दिन तापमान बढ़ने के कारण उमस भी ज्यादा महसूस होगी। राहत की बात ये है कि रविवार से फिर तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement