Home > देश > Delhi Weather Today: दिल्लीवालों से खफा हुए बादल, बरसने के लिए दिखा रहे नखरे, आखिर किस दिन से शुरू होगी भारी बारिश?

Delhi Weather Today: दिल्लीवालों से खफा हुए बादल, बरसने के लिए दिखा रहे नखरे, आखिर किस दिन से शुरू होगी भारी बारिश?

Delhi Weather Today: दिल्ली में इन दिनों अच्छी बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को शहर के अधिकतर इलाकों में तेज धूप और उमस ने लोगों को बहुत परेशान किया।

By: Heena Khan | Published: July 9, 2025 8:45:05 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली में इन दिनों अच्छी बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को शहर के अधिकतर इलाकों में तेज धूप और उमस ने लोगों को बहुत परेशान किया। ऐसा महसूस हो रहा था जैसे तापमान 48 डिग्री सेल्सियस हो, जबकि असली तापमान इससे कम था। जुलाई में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश नहीं हुई है। चिलचिलाती धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है।

जून ने बढ़ाई उम्मीद 

मई और जून में दिल्ली में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी, जिससे उन महीनों में गर्मी कुछ कम रही। लेकिन जुलाई शुरू होने के बाद अब तक झमाझम बारिश नहीं हुई है। हालांकि मानसून 29 जून को दिल्ली पहुंच गया था, लेकिन अभी तक ऐसी बारिश नहीं हुई है जो पूरे शहर को ठंडक दे सके। इसी कारण से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

अब कब बरसेंगे बादल? 

मंगलवार शाम मौसम विभाग ने बताया कि उस समय तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस था और हवा में नमी 58 प्रतिशत थी। हवा की रफ्तार 14.8 किलोमीटर प्रति घंटा रही, लेकिन यह राहत देने के लिए काफी नहीं थी। इन सब वजहों से लोगों को ऐसा लगा जैसे 48.3 डिग्री की गर्मी हो। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है।

दिल्ली-NCR में पुरानी गाड़ियों को किया जाएगा सीज, इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, CAQM ने लिया बड़ा फैसला

Advertisement