Home > देश > Delhi Weather Today: राजधानी पर बादलों का डेरा! Delhi-NCR में आज भी जमकर बरसेंगे बादल? IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather Today: राजधानी पर बादलों का डेरा! Delhi-NCR में आज भी जमकर बरसेंगे बादल? IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पिछले कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। आसमान में बादल तो दिखते थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो जाती थी

By: Heena Khan | Published: July 10, 2025 7:36:06 AM IST



Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पिछले कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। आसमान में बादल तो दिखते थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो जाती थी, जिससे उमस और गर्मी और भी बढ़ गई थी। लोग एसी, पंखा या कूलर से बाहर निकलते ही पसीने से तर हो जाते थे। लेकिन 9 जुलाई की शाम आखिरकार लोगों की मुराद पूरी हुई। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों को भिगो दिया। मौसम एकदम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

बारिश से राहत के साथ आई परेशानी भी

भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम और आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए। हालांकि, इस बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया और कई दिनों से झेल रहे गर्मी और उमस से लोगों को राहत जरूर मिली। मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का अनुमान जताया था, जो अब सही साबित हुआ।

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए नया अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश में हालात और खराब हो सकते हैं। वहां लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। दूसरी ओर, मैदानी इलाकों में किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो रही है। खासकर धान की खेती के लिए यह बारिश संजीवनी जैसी है।

चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता, हमारे लोगों के अस्तित्व पर खतरा…चीनी ‘वाटर बम’ को लेकर CM पेमा खांडू की डराने वाली चेतावनी

Advertisement