Dawood Ibrahim News: कहने को दाऊद इब्राहिम लापता है लेकिन आज भी दाऊद के नाम से कई गैंग बन रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि दाऊद का खौफ आज भी दिल्ली से लेकर मुंबई तक है. वहीं हाल ही में दाऊद को लेकर ऐसी खबर समने आ रही है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की मां के स्वामित्व वाली चार भूखंड, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, अभी तक नहीं बिक पाई हैं, क्योंकि हाल ही में इन संपत्तियों की सरकारी नीलामी में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
नहीं बिक रही दाऊद की मां की जमीन
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर (जब्ती और संपत्ति) अधिनियम प्राधिकरण (SAFEMA) द्वारा महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ क्षेत्र में स्थित इन संपत्तियों को बेचने का यह पांचवां प्रयास था. पार्सल भूमि का आधार मूल्य निर्धारित करने के उद्देश्य से इनका मूल्यांकन 2.33 लाख रुपये, 9.41 लाख रुपये, 8.08 लाख रुपये और 15,000 रुपये किया गया.अधिकारी ने बताया कि नीलामी 4 नवंबर को हुई थी लेकिन इसमें कोई भागीदार नहीं था.
कहां है दाऊद?
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि प्राधिकरण अब नीलामी के ज़रिए इन संपत्तियों को बेचने का एक और प्रयास करेगा. पिछली नीलामी में एक व्यक्ति ने 15,000 रुपये मूल्य के एक भूखंड को 2 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उसने लेन-देन पूरा नहीं किया और ऐसा माना जाता है कि 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मास्टरमाइंडों में से एक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है.
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी! बोले- ’14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा’

