Aaj ka Mausam Tuesday 28 october 2025: मॉनसून 2025 (monsoon 2025) की विधिवत विदाई हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली-यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. उधर, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclonic Storm Montha) की वजह से आगामी 2 से 3 दिन दक्षिण भारत के लोगों के लिए काफी मुश्किल भरे रहने वाले हैं. चक्रवाती तूफान मोंथा न केवल दक्षिण के राज्यों में कहर बरपाने के लिए तैयार है, बल्कि इसके असर से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा और असमय बारिश होने की संभावना बन रही है (mantha cyclone live tracking). मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, दक्षिण भारत के प्रभावित राज्यों में लोगों को आगाह किया है कि चक्रवाती तूफान मोंथा के एक्टिव होने की स्थिति में लोग जरूरी नहीं हो तो घरों सा ना निकलें.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा अलर्ट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclonic Storm Montha) मंगलवार (28 अक्टूबर, 2025) को सुबह न केवल एक्टिव होगा, बल्कि इसके गंभीर रूप में खतरनाक होने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में भी इसका असर नजर आएगा और कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से हल्के बादल छाए रहे, जबकि मंगलवार को बारिश का अलर्ट है. बारिश का दौर यूपी में भी शुरू हो सकता है.
किन राज्यों में अधिक असर दिखाएगा चक्रवाती तूफान मोंथा
IMD के मुताबिक, मोंथा की वजह से मंगलवार को दक्षिण के अहम राज्य केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी आंधी-तूफान आने के संभावना है, जबकि इसके असर से कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने का अभी अलर्ट घोषित है. IMD के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस असर देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ इससे सटे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी नजर आएगा. इससे मौसमी गतिविधियां तेज होगी और बारिश का दौर शुरू होगा. इसके साथ ही ठंड का नया दौर भी शुरू हो सकता है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने से ठंड में तेजी से इजाफा होने का अलर्ट है. इसका असर वीकेंड तक नजर आएगा.
मछुवारों के लिए अलर्ट जारी, न जाएं समुद्र के किनारे
IMD के मुताबिक, मोंथा के प्रभाव से आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश का अलर्ट है. दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. मोंथा का प्रभाव पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के साथ गोवा और कोंकण में भी नजर आएगा. IMD ने अगले 72 घंटों के दौरान आम लोगों के साथ-साथ मछुवारों को भी समुद्री इलाकों में नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है. यह अलर्ट खासतौर से मछुवारों के लिए जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश से हिमाचल तक होगी बारिश
मौसम बदलाव के बीच उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. IMD ने मंगलवार (28 अक्टूबर, 2025) को ललितपुर, कानपुर, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा समेत कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात मोंथा के चलते 28 और 29 अक्टूबर को जयपुर और भरतपुर संभाग के अलावा उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
बिहार में होगी तेज बारिश
वहीं, बिहार में 28 और 29 अक्टूबर को मुंगेर, बांका, जमुई, कैमूर, भागलपुर, नवादा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 28 अक्टूबर भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंडी का तेज असर होगा. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से लाहौल स्पीति और केलांग में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच है. इससे ठंड बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Cyclone Montha कई राज्यों में लाएगा तबाही, तमिलनाडु से UP-बिहार तक के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट