Aaj Ka Mausam: हाल ही में आंध्रप्रदेश से लेकर बिहार तक मोन्था तूफ़ान का खौफ फैला हुआ था. वहीं अब एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है. दरअसल, अरब सागर में बना एक अवदाब धीरे-धीरे भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण पश्चिमी तटीय राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात मोन्था ने दस्तक दे दी है, लेकिन इसका असर पूर्वी और मध्य भारतीय क्षेत्रों पर बना हुआ है.
जानिए अपने शहर का हाल
वहीं इसे लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इस मौसमी प्रणाली की वजह से बिहार, झारखंड, बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और कुछ हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली बनी हुई है. AQI 400 को पार कर गया है, जबकि हवा में नमी के कारण सुबह और शाम ठंडक महसूस हो रही है.
चक्रवात मोन्था की वजह से पूर्वी तट काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इसके कारण बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल के पूर्वी हिस्सों, दार्जिलिंग और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. बाहरी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी बंगाल यानी दार्जिलिंग और सिक्किम और असम के पश्चिमी हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी कर्नाटक, गुजरात, गोवा आदि में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
भारी बारिश से ठंड का आगाज
मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र 3 किलोमीटर प्रति घंटे की तरफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है, यानी मुंबई से 500 किलोमीटर और गोवा से 670 किलोमीटर दूर. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 36 घंटों में इसके तटीय राज्यों की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इससे महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में 1 नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में दो दिन और गुजरात में अगले चार दिन भारी बारिश होने की उम्मीद है.