Home > देश > CUET UG Result 2025 Declared: खत्म हुआ इंतजार, सामने आया CUET UG का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

CUET UG Result 2025 Declared: खत्म हुआ इंतजार, सामने आया CUET UG का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

CUET UG 2025 रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका। जी हाँ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 4, 2025 4:09:06 PM IST



CUET UG Result 2025 Declared: CUET UG 2025 रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका। जी हाँ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीँ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर-ग्रेजुएट यानी CUET UG का रिजल्ट घोषित हो चुका है। अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप भी छात्र CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

इस तरह चेक करें रिजल्ट 

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ‘CUET UG 2025 स्कोरकार्ड’ या ‘रिजल्ट’ लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालें।
  • इसके बाद आपका पेज लॉग इन हो जाएगा, जिसके बाद आपका CUET UG 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट पीडीएफ में सेव कर लें।
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले लें।

एडमिशन के लिए इस तरह करें आवेदन 

वहीँ रिजल्ट देखने के बाद अब समस्या उठती है कि ऑडिशन कैसे लिया जाए। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, CUET UG रिजल्ट के बाद पास होने वाले छात्र अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। चूंकि कोई सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं है, इसलिए छात्रों को हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इनमें से कई यूनिवर्सिटी ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लिंग के आधार पर उम्मीदवारों की भागीदारी

परीक्षा के लिए कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,735 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 6,47,934 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,23,988 परीक्षा में शामिल हुईं। वहीं पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 7,06,760 थी, जिनमें से 5,47,744 परीक्षा में शामिल हुए। थर्ड जेंडर से 5 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3 परीक्षा में शामिल हुए।

भारत के ‘जीनियस लाल’ गुकेश से दूसरी बार हारे Magnus, पहले पटकी थी टेबल…Video में देखें अबकी बार क्या किया?

Advertisement