Bihar Election: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में बिहार बंद के चलते जहां राज्य के सभी जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर वाला एक मतदाता पहचान पत्र जमकर वायरल हो रहा है। इस पहचान पत्र का सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल से भी किया जा चुका है। यह अभी भी आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध है। इसमें तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ एक बयान भी है, हालाँकि मतदाता का नाम अभिलाषा कुमारी है।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब महिला के पति चंदन कुमार ने बुधवार को बिहार बंद के दौरान मीडिया के सामने यह कार्ड पेश किया। चंदन ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले उनकी पत्नी के नाम से एक मतदाता पहचान पत्र डाक के जरिए घर आया था। लिफाफे पर नाम, पता और अन्य विवरण उनकी पत्नी के थे, लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उसमें लगी तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की थी। यह देखकर वह और उनकी पत्नी दंग रह गए।
ज्ञानेश कुमार & @ECISVEEP पहले इसे तो ठीक करें। महिला के वोटर ID कार्ड पर नीतीश कुमार की तस्वीर लगा रखी है। अपना काम तो चुनाव आयोग ठीक से कर नहीं रहा और फालतू के कामों में दिमाग लगा कर पूरे #Bihar को तंग कर रखा है।#BiharBand pic.twitter.com/9c3UbVh2Al
— ABHISHEK KUMAR (@ABHISHEKJOURNO2) July 9, 2025
‘मुझे तो नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए…’,ट्रंप के बाद केजरीवाल ने अपने लिए उठाई मांग, वजह भी बताया
बीएलओ को मामले की जानकारी दी
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे इस अनियमितता की शिकायत लेकर संबंधित बीएलओ के पास गए, तो उन्हें चुप रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से आ सकती है, लेकिन एक आम महिला के कार्ड पर किसी राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर कैसे छप गई? चंदन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी मानूँ या अभिलाषा को। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच की माँग करते हुए कहा कि यह वोटर आईडी बनाने वाली एजेंसी या संबंधित कर्मचारियों की सीधी लापरवाही है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। अभिलाषा ने बताया कि हमने पहले से बने वोटर आईडी के पते में सुधार के लिए आवेदन किया था। लगभग ढाई महीने पहले डाकघर के माध्यम से नया वोटर आईडी कार्ड बनकर उनके पास आया। जिसमें उनकी तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
कर्नाटक से आता है पहचान पत्र
इस संबंध में उप निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य में बनने वाले वोटर आईडी कार्ड कर्नाटक से छपकर आते हैं। उन्होंने बताया कि यदि संबंधित व्यक्ति फार्म-8 भरकर एसडीओ कार्यालय में या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करता है तो उसमें आवश्यक सुधार किया जाएगा।