Home > देश > Delhi Weather Today: अब दिल्लीवाले देखेंगे आसमान का असली रूप…लगातार 4 दिन तक होगी ऐसी बारिश, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: अब दिल्लीवाले देखेंगे आसमान का असली रूप…लगातार 4 दिन तक होगी ऐसी बारिश, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जो लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं, उनके लिए यह राहत की बात है।

By: Heena Khan | Published: July 11, 2025 7:30:13 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जो लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं, उनके लिए यह राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई, लेकिन उसके बाद निकली तेज धूप और उमस ने लोगों को बहुत परेशान किया। पूरे शहर में लोग गर्मी और पसीने से बेहाल नजर आए।

जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने बीते दिन येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में बादल बने रहेंगे और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलेंगी। बीच-बीच में धूप भी निकलेगी जिससे उमस और गर्मी से राहत कम ही मिलेगी।

मुश्किल होंगे अगले 4 दिन 

भारत मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 4 दिन यानी 96 घंटे यानी 16 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन लगातार नहीं बरसेगी। इस दौरान धूप भी निकलेगी और गर्मी के साथ-साथ उमस भी लोगों को परेशान करती रहेगी।

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! चोटिल होकर बाहर गये उप-कप्तान ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी ने संभाली विकेटकीपिंग

Advertisement