Home > देश > मारपीट हुई, सिर फूटे… बिहार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपस में ही कर डाला बवाल? वायरल हो गया तमाशे का VIDEO

मारपीट हुई, सिर फूटे… बिहार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपस में ही कर डाला बवाल? वायरल हो गया तमाशे का VIDEO

Bihar Congress: बिहार चुनाव से पहले बिहार में हर पार्टी जद्दोजहद में लगी हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि भोजपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान दो गुटों के बीच बवाल हो गया। ये बवाल इस हद तक बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर हाथापाई हो गई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं।

By: Deepak Vikal | Published: July 10, 2025 4:43:36 PM IST



Bihar Congress: बिहार चुनाव से पहले बिहार में हर पार्टी जद्दोजहद में लगी हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि भोजपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान दो गुटों के बीच बवाल हो गया। ये बवाल इस हद तक बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर हाथापाई हो गई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। कुछ लोगों के सिर तक फूट गये। इस हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि भोजपुर जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हुई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद बात हाथापाई तक पहुँच गई, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

बैठक में जमकर हुई मारपीट

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी और छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र यादव राज्य के भोजपुर जिले के भोजपुर दौरे पर आए थे। उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। देवेंद्र यादव जब कांग्रेस के जिला कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

कई लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं

दोनों गुटों के बीच हुई इस मारपीट का आलम यह था कि लोग एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। घटना में कई लोगों के सिर में चोटें आने की भी खबर है। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली। इसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया और विधायक देवेंद्र यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बहरहाल, इस घटना को लेकर पूरे जिले में चर्चा है।

खुद को मजबूत रखने के लिए इस तेल का इस्तेमाल करता था छांगुर बाबा, ऐसे सामने आया सीक्रेट, जान होश उड़ जाएंगे

कांग्रेस कार्यालय में मौजूद छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि क्या हुआ, किसने मारपीट की और कौन घायल हुआ, यह आने वाले समय में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इस हंगामे और मारपीट में कोई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है या नहीं या फिर किसी बाहरी उपद्रवी ने आकर हंगामा किया, यह देखना होगा। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बताया है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हंगामे और मारपीट में शामिल नहीं हैं, बल्कि बाहरी उपद्रवी कार्यक्रम में हंगामा कर रहे थे।

मंत्री जी बिजली नहीं आ रही… लोगों की शिकायत सुन ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर खिसके ऊर्जा मंत्री , VIDEO देख भड़के लोग

Advertisement