Home > देश > ‘हर दिन मर्डर…’, कानून व्यवस्था को अपनी ही सरकार पर बिफरे चिराग पासवान, CM नीतीश से पूछ डाले ये तीखे सवाल

‘हर दिन मर्डर…’, कानून व्यवस्था को अपनी ही सरकार पर बिफरे चिराग पासवान, CM नीतीश से पूछ डाले ये तीखे सवाल

बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह पाँच अपराधी घुसे और कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर आसानी से फरार हो गए। घटना सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच हुई।

By: Ashish Rai | Published: July 17, 2025 10:17:47 PM IST



Chirag Paswan: एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना के पारस अस्पताल में बदमाशों द्वारा गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले को लेकर राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही हैं और यहाँ की कानून-व्यवस्था लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

क्या कल जारी होगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त? इस बार अकाउंट में आएंगे इतने पैसे

अपनी ही सरकार पर भड़के चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस हत्या को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘बिहार में कानून-व्यवस्था आज गंभीर चिंता का विषय बन गई है, आए दिन हत्याएं हो रही हैं, अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों द्वारा घुसकर खुलेआम फायरिंग करने की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधे चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते आपराधिक मामले चिंताजनक हैं। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाएगा।’

कैसे हुई चंदन मिश्रा की हत्या?

बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह पाँच अपराधी घुसे और कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर आसानी से फरार हो गए। घटना सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच हुई।

चंदन मिश्रा पारस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 209 में भर्ती थे। जब अपराधी उन्हें मारने के लिए अस्पताल के कमरे में घुसे, तो उन्होंने चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इससे न केवल चंदन मिश्रा ने दम तोड़ दिया, बल्कि कमरे में मौजूद एक अन्य शख्स भी घायल हो गया।

ब्रिटिश संसद में पहली बार हनुमान चालीसा की गूंज, धीरेंद्र शास्त्री के साथ सनातन में डूबे नजर आएं विदेशी सांसद और अधिकारी, वायरल हो रहा है वीडियो

Advertisement