Home > देश > छठ पूजा के बाद अब बिहार से कैसे लौटें? सरकार ने पहले ही कर दिया इंतजाम, यहां देखें सारी डिटेल्स

छठ पूजा के बाद अब बिहार से कैसे लौटें? सरकार ने पहले ही कर दिया इंतजाम, यहां देखें सारी डिटेल्स

Special Train News: यात्रियों की सुगम और सुरक्षित वापसी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई पूजा विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है.

By: Heena Khan | Published: October 29, 2025 11:10:44 AM IST



Chhath Puja Special Trains: छठ पर्व के बाद हर कोई अब यही सोच रहा है कि कैसे अपने कामों पर वापस लौटा जाए? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की सुगम और सुरक्षित वापसी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई पूजा विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. ये ट्रेनें विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर क्षेत्र के जलपाईगुड़ी जैसे प्रमुख शहरों के बीच चलाई जा रही हैं.

रेलवे का बड़ा तोहफा 

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पूजा के बाद छपरा, सीवान और गोरखपुर जैसे स्टेशनों से प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 के बीच विभिन्न दिशाओं में कुल आठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या में वृद्धि की गई है.’

जानिए कहां-कहां चलीं ट्रेनें 

05615/05616 छपरा-दिल्ली-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को छपरा से और 30 अक्टूबर को दिल्ली से खुलेगी. ट्रेन बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, लखनऊ, हरदोई, मोरादाबाद और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इसी प्रकार, 05587/05588 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन क्रमशः 30 अक्टूबर और 1 नवंबर को छपरा और मुंबई से प्रस्थान करेगी. ट्रेन गोरखपुर, झांसी, भोपाल, इटारसी, नासिक और कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इसके अलावा 05589/05590 और 05085/05086 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी क्रमशः 29 और 30 अक्टूबर को छपरा से किया जाएगा, ताकि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को भी सुविधाजनक यात्रा मिल सके.

ट्रंप की बात नहीं मान रहे हैं नेतन्याहू! फिर गाजा में मची तबाही, सीजफायर का हुआ सत्यानाश

Advertisement