Home > देश > Chhangur Baba Case: ‘इस्लाम कुबूल न करने पर…’, छांगुर बाबा के ‘गंदे खेल’ का शिकार हुए दो और परिवार आए सामने, किए दहला देने वाले खुलासे

Chhangur Baba Case: ‘इस्लाम कुबूल न करने पर…’, छांगुर बाबा के ‘गंदे खेल’ का शिकार हुए दो और परिवार आए सामने, किए दहला देने वाले खुलासे

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने बताया कि छांगुर का गुर्गा हारून है। करीब 15 साल पहले हारून छांगुर के साथ उनके घर आया था। उसने उन पर मुसलमान बनने का दबाव बनाया था। जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्होंने उनका घर और 15 बीघा ज़मीन हड़प ली।

By: Ashish Rai | Published: July 27, 2025 9:38:41 PM IST



Chhangur Baba Case: छांगुर बाबा के शिकार दो परिवार रविवार को लखनऊ स्थित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय पहुँचे। दोनों परिवारों ने मीडिया को छांगुर बाबा के गुर्गों के नापाक इरादों के बारे में बताया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने बताया कि इन परिवारों ने सनातन हेल्पलाइन पर मदद माँगी थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता शीला देवी उनके पास पहुँची और बताया कि छांगुर ने उन पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो छांगुर ने उनके पति को गायब कर दिया। उनकी संपत्ति भी हड़प ली।

Maharashtra Politics: एक साथ आए Uddhav-Raj, बदल जाएगी महाराष्ट्र की सियासत का दशा और दिशा? बड़ी बात कह गए फडणवीस और पवार

15 साल पहले का है मामला

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने बताया कि छांगुर का गुर्गा हारून है। करीब 15 साल पहले हारून छांगुर के साथ उनके घर आया था। उसने उन पर मुसलमान बनने का दबाव बनाया था। जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्होंने उनका घर और 15 बीघा ज़मीन हड़प ली। इसके बाद उनके पति को गायब कर दिया गया। छांगुर पर आरोप लगाने वाली शीला बलरामपुर ज़िले के तुलसीपुर की रहने वाली हैं। जब उन्होंने स्थानीय थाने और तहसील में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

महिला की बेटी का धर्म परिवर्तन

दूसरी पीड़िता ने बताया कि छांगुर उसकी बेटी को भगा ले गया था और तब से वह लापता है। पता चला है कि छांगुर ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। इसके बाद छांगुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उनकी कई एकड़ ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया गया।

छांगुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेता गोपाल राय ने कहा कि इसी तरह, न जाने कितने परिवार छांगुर और उसके गुंडों के शिकार हुए हैं।उनकी मांग है कि पुलिस दोनों पीड़ितों की शिकायत पर संज्ञान ले क्योंकि छांगुर ने उनके घर और परिवार को तबाह कर दिया। एक महिला का पति लापता है और दूसरी महिला की बेटी लापता है। इस मामले में भी छांगुर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Jagdeep Dhankhar Resignation: उनके और पीएम मोदी के बीच का मामला… जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का तंज, पूर्व उपराष्ट्रपति पर लगाया बड़ा आरोप

Advertisement