Changur Baba Case Latest Updates: धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा की एक-एक कर कहानियां सामने आ रही हैं। अब उसकी पहचान एक ऐसे शातिर धर्मांतरण गिरोह के सरगना के रूप में हुई है, जिसने न सिर्फ महिलाओं को अपना शिकार बनाया, बल्कि एक संगठित इस्लामिक दावा नेटवर्क खड़ा करने की गहरी साजिश भी रची। छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू रोहरा उर्फ़ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया गया है। इस दौरान, सभी प्रमुख खुफिया एजेंसियां छांगुर के नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की परतें खोलने की तैयारी में हैं।
खास महिलाओं को निशाना बनाता था छांगुर बाबा
एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार, छांगुर ने लगभग डेढ़ हजार महिलाओं और लड़कियों का धर्मांतरण कराया है। इनमें निःसंतान, विधवा, परित्यक्ता और मानसिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल थीं। उसने पहले उन्हें आश्रय, चमत्कार और इलाज के नाम पर अपने जाल में फंसाया, फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश किया और अंततः उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। आज भी कई लोग हैं जो उसे ‘पीर’, ‘रूहानी बाबा’ और ‘मसीहा’ मानते हैं, और एटीएस के खुलासे के बावजूद, उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं।
पूरे देश को इस्लामिक सेंटर बनाना चाहता था छांगुर बाबा… ATS ने किया बड़ा खुलासा, UP के इस जल्लाद का मकसद जान खौल उठेगा खून
2 साल पहले भी दर्ज हुआ था मामला
पुलिस और एटीएस सूत्रों की मानें तो उसने भारत-नेपाल सीमा पर एक ‘दवा केंद्र’ बनाने की पूरी योजना पर काम कर लिया था। इसके लिए विदेशों से फंडिंग भी आने लगी थी। इतना ही नहीं, उसके नेतृत्व में कुछ अनुयायियों और रिश्तेदारों ने कई शहरों में इस्लाम अपनाने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम भी शुरू कर दिए थे। दो साल पहले आजमगढ़ में उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण का मामला भी दर्ज हुआ था।