Categories: देश

Exclusive: निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी विपिन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, करीबियों ने किया बड़ा दावा

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसके पति विपिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वो भागता हुआ नजर आ रहा है।

Published by Shubahm Srivastava

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसके पति विपिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वो भागता हुआ नजर आ रहा है।  विपिन के करीबियों का दावा है कि जिस वक्त निक्की को आग लगी थी उस वक्त उसका पति घर के नीचे दुकान पर था, आवाज सुनने के बाद वह दौड़ा और फिर घर गया। उसके बाद वो वापस बाहर आया और गाड़ी खोलते हुए दिख रहा है। बता दें कि ये फुटेज सिर्फ India News के पास ही मौजूद है। 

भागने की कोशिश कर रहा था विपिन, पुलिस ने पैर पर मारी गोली

ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसके पति विपिन को आज रविवार (24-08-2025) पुलिस ने सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ में पैर में गोली मार दी। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सिरसा के पास उसे गोली मार दी और उसके पैर में गोली लग गई।

पति के अलावा सास-ससुर भी मुख्य आरोपी

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि विपिन ने अपनी पत्नी निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी, जिसके चलते यह मामला दो दिनों से सुर्खियों में है। पुलिस ने निक्की के पति विपिन के अलावा उसके साले और सास-ससुर को भी मुख्य आरोपी बनाया है। विपिन ने मासूम बच्चे के सामने ही अपनी पत्नी निक्की को आग लगाकर मार डाला था और फरार हो गया था।

ससुराल वाले कर रहे थे 35 लाख रुपये की मांग

रूपबास गाँव निवासी भिखारी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गाँव निवासी रोहित और उसके भाई विपिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में एक स्कॉर्पियो कार और सारा सामान दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले 35 लाख रुपये की मांग करने लगे।

शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, देवर रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़िता के परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दी, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा। ससुराल वाले दोनों बहनों के साथ मारपीट करते थे। कई बार पंचायत के माध्यम से समझौता भी हुआ, लेकिन आरोपी समझौते के लिए तैयार नहीं हुए।

Nikki Murder Case: हर दिन कितनी बहुएं चढ़ रहीं दहेज की बलि, निक्की हत्याकांड ने खोली सच्चाई

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026