Home > देश > ‘राहुल गांधी पर बोलने में भी…’, ऐसा क्या कि चीख पड़े बृजभूषण शरण सिंह, कांग्रेस के शहजादे की उड़ा डाली धज्जियां

‘राहुल गांधी पर बोलने में भी…’, ऐसा क्या कि चीख पड़े बृजभूषण शरण सिंह, कांग्रेस के शहजादे की उड़ा डाली धज्जियां

बृजभूषण ने कहा कि बिहार में उनकी हार निश्चित है, इसलिए हार का ठीकरा फोड़ने के लिए उन्होंने पहले से ही विरोध प्रदर्शन और बिहार बंद करना शुरू कर दिया है। मतदाता सूची सत्यापन को लेकर अदालत जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि हर चुनाव से पहले ऐसा होता है।

By: Ashish Rai | Published: July 10, 2025 3:01:48 PM IST



Brij Bhushan Sharan Singh: बिहार बंद के दौरान चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को धमकी देने का मतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में होने वाले चुनाव में हार मान चुके हैं। इसलिए वे अभी से तैयारी कर रहे हैं कि चुनाव हारने के बाद भाजपा और नीतीश कुमार के गठबंधन पर क्या आरोप लगाने हैं।

बृजभूषण ने कहा कि बिहार में उनकी हार निश्चित है, इसलिए हार का ठीकरा फोड़ने के लिए उन्होंने पहले से ही विरोध प्रदर्शन और बिहार बंद करना शुरू कर दिया है। मतदाता सूची सत्यापन को लेकर अदालत जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि हर चुनाव से पहले ऐसा होता है। पूरे देश में ऐसा होता है कि कितने लोगों की मौत हुई, कितने नाम जोड़े गए। यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है। ये लोग सिर्फ़ इसलिए मुद्दा बना रहे हैं क्योंकि एकतरफ़ा भाजपा सरकार बनने वाली है।

जगुआर क्रैश में देश ने खोया अपना जांबाज सिपाही, ऋषिराज की शहादत पर पूरे गांव में पसरा मातम

राहुल गांधी के बारे में कही ये बात

राहुल गांधी की मौजूदगी में चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ नारेबाजी को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे राहुल गांधी पर बोलने में शर्म आती है। वहीं पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के साथ हुई धक्का-मुक्की पर उन्होंने कहा कि इन दोनों को इसलिए धक्का दिया गया क्योंकि हार का ठीकरा इन पर फोड़ा जाएगा। इनकी औकात जानबूझकर दिखाई गई है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने तुम्हारी क्या औकात है। ये लोग राजघरानों से हैं। एक खुद को हिंदुस्तान का राजा समझता है तो दूसरा खुद को बिहार का राजा।

भाजपा सांसद ने कहा कि पप्पू यादव अच्छे आदमी हैं या बुरे, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन एक-दो लोकसभा में उनकी अच्छी पकड़ है। कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकड़े गैंग में पैदा हुए हैं। एक-दो साल से उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है।

यमन में फांसी पर लटकेगी भारत की बेटी निमिषा प्रिया? चमत्कार के इंतजार में पथरा गई पति की आंखें

Advertisement