Home > देश > एक ब्रिगेडियर के अंडर इतने सैनिक करते है काम, सैलरी सुन रह जाएंगे दंग

एक ब्रिगेडियर के अंडर इतने सैनिक करते है काम, सैलरी सुन रह जाएंगे दंग

Brigadier Power: भारतीय सेना में ब्रिगेडियर का पद एक प्रतिष्ठित और जिम्मेदार पद है, जो कर्नल से ऊपर और मेजर जनरल से नीचे होता है। यह सेना का पहला जनरल ऑफिसर रैंक है और नौसेना के कमोडोर और वायु सेना के एयर कमोडोर के बराबर है।

By: Akriti Pandey | Published: June 29, 2025 3:12:32 PM IST



Brigadier Power: भारतीय सेना में ब्रिगेडियर का पद एक प्रतिष्ठित और जिम्मेदार पद है, जो कर्नल से ऊपर और मेजर जनरल से नीचे होता है। यह सेना का पहला जनरल ऑफिसर रैंक है और नौसेना के कमोडोर और वायु सेना के एयर कमोडोर के बराबर है। आइए जानते हैं कि एक ब्रिगेडियर के अधीन कितने सैनिक होते हैं।

भारतीय सेना में सेवा करना हर देशवासी का सपना होता है, लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों को ही इस गौरवशाली संस्थान का हिस्सा बनने का मौका मिल पाता है। सेना में कई महत्वपूर्ण पद हैं और उनमें से एक ब्रिगेडियर है, एक ऐसा पद जो न केवल सम्मान का प्रतीक है बल्कि बड़ी जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता की भी मांग करता है।

ब्रिगेडियर का पद क्या है?

ब्रिगेडियर भारतीय सेना में एक-स्टार रैंक का अधिकारी होता है। यह पद कर्नल से ऊपर और मेजर जनरल से नीचे आता है। यह पद नौसेना में कमोडोर और वायु सेना में एयर कमोडोर के बराबर है। यह पहला जनरल ऑफिसर रैंक है, जिसे हासिल करना कठिन और प्रतिष्ठित माना जाता है।

रोजाना सुबह उठकर बासी मुंह खा लें ये 1 लाल फल, नसों में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल को जड़ से उखाड़ फेकेंगा, कुछ ही दिनों मे दिखने लगेगा आपको फर्क

ब्रिगेडियर कैसे बनें?

ब्रिगेडियर बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं शुरू करनी होती हैं। इसके लिए उम्मीदवार निम्न रास्तों से सेना में प्रवेश ले सकते हैं: 

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए)

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस)

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए)

 अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए)

आपने कभी सोचा नही होगा कितनी फायदेमंद हो सकती है पुरुषों की अंधरुनि ताकत के लिए कद्दू के बीज, मर्दाना ताकत को दोगुना बढ़ा देता है इसका सेवन!

 तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस)

सेना में शामिल होने के बाद से अधिकारी को लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और कर्नल रैंक को पार करना होता है। इसके बाद से ही किसी भी अधिकारी को ब्रिगेडियर बनने का मौका प्राप्त होता है, वो भी भी 20 से 22 साल की सेवा और कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद। 

Diabetes के पेशेंट अगर इस तरह से खाना शुरू कर दे करेला, तो शरीर मे कभी नही बढ़ेगा शुगर, इंसुलीन से भी मिलेगा छुटकारा!

एक ब्रिगेडियर कितने सैनिकों का नेतृत्व करता है? 

एक ब्रिगेड एक ब्रिगेडियर के अधीन होती है, जिसमें करीब 3000 से 5000 सैनिक शामिल होते हैं। ब्रिगेडियर को राष्ट्रपति से कमीशन मिलता है, जो उसे रणनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर व्यापक अधिकार प्रदान करता है।

ब्रिगेडियर का वेतन और सुविधाएँ

ब्रिगेडियर का वेतनमान 13A होता है, जिसमें उन्हें ₹1,39,600 से लेकर ₹2,17,600 प्रति माह तक का मूल वेतन मिलता है। इसके साथ ही उन्हें कई सुविधाएँ भी मिलती हैं, जैसे:

  • HRA (हाउस रेंट अलाउंस)

  • DA (महंगाई भत्ता)

  • सैन्य सेवा वेतन

  • किट भत्ता

  • यात्रा भत्ता और अन्य विशेष भत्ते

Advertisement