Luteri Dulhan News: नागपुर से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ रहने वाली एक महिला ने एक-दो नहीं, बल्कि आठ बार शादी की। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला अब अपने आठवें दूल्हे की तलाश में थी, तभी उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी चौंक जाएँगे। आइए आपको बताते हैं कि इस दुल्हन ने ऐसा क्यों किया।
दरअसल, इस महिला की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई है। उच्च शिक्षित और स्कूल टीचर समीरा सोशल मीडिया के ज़रिए शादीशुदा पुरुषों को अपने प्रेम जाल में फँसाती थी। वह खुद को तलाकशुदा बताकर सहानुभूति बटोरती थी और कहती थी, ‘मेरा साथ दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूँगी।’ इसी बहाने वह पुरुषों से शादी करती, सुहागरात मनाती और फिर उनका दिल तोड़ देती। जी हाँ, महिला एक महीने के भीतर ही झगड़ा करके ब्लैकमेल करना शुरू कर देती। उसने एक-दो नहीं, बल्कि आठ शादीशुदा पुरुषों के साथ ऐसा किया है। अब वह नौवें पति की खोज में थी।
15 सालों में करोड़ों की ठगी कर चुकी है समीरा
पुलिस को शक है कि वह पिछले 15 सालों से यह धोखाधड़ी कर रही थी। वह अकेली नहीं थी, बल्कि उसने एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह साज़िश रची थी। पुलिस को मिले शुरुआती सबूतों के मुताबिक, फातिमा ने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये ठगे हैं। शादी के बाद, वह अलग-अलग बहाने बनाकर पतियों को ब्लैकमेल करके यह रकम वसूलती थी। जब भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने के करीब पहुँचती, वह झूठी गर्भावस्था का दावा करके बच निकलती।
आठ पतियों की दुल्हन
हालांकि, इस बार पुलिस ने पूरी प्लान के साथ समीरा फातिमा को 29 जुलाई को नागपुर की एक चाय की दुकान से धर लिया। फिलहाल, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस का यह भी मानना है कि इस केस में कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द ही पकड़ा जा सकता है।

