Maharashtra Politics: राजनीतिक नेता अक्सर ऐसी हरकतें करते रहते हैं जिसके बाद वो सुर्ख़ियों में बन जाते हैं. वहीं आज मुंबई के विधायक ने ही एक ऐसी हरकत कर डाली है. दरअसल, मुंबई के घाटकोपर वेस्ट से बीजेपी विधायक राम कदम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने चार साल बाद आखिरकार अपने बाल कटवा लिए, जिससे उन्होंने अपनी एक मन्नत पूरी की. दरअसल, बीजेपी नेता ने कसम खाई थी कि जब तक उनके इलाके में पानी की गंभीर कमी हमेशा के लिए खत्म नहीं हो जाती, तब तक वो नाई के पास नहीं जाएंगे.
राम कदम ने ली थी शपथ
जानकारी के मुताबिक, लगभग चार साल पहले, घाटकोपर वेस्ट के पहाड़ी इलाकों के लोग पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे थे. लोगों की हालत देखकर विधायक राम कदम ने ये कसम खाई थी कि जब तक पानी की सप्लाई के लिए एक मज़बूत इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बन जाता, तब तक वो अपने बाल नहीं कटवाएंगे. वहीं फिर गुरुवार को, जब पानी की टंकियों और पाइपलाइनों पर काम शुरू हुआ, तो उन्होंने अपना ‘वनवास’ खत्म किया और बाल कटवाए.
पूरी हुई मन्नत
दरअसल, विधायक राम कदम ने कहा कि उन्होंने पांच साल पहले इस प्रोजेक्ट पर सोचना शुरू किया था. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि यहां 2 करोड़ लीटर से ज़्यादा कैपेसिटी वाले पानी के टैंक बनने जा रहे हैं. भांडुप से आने वाली मेन पानी की पाइपलाइन भी यहां कनेक्ट कर दी गई है. इस मॉडल को न सिर्फ देश के दूसरे हिस्सों में बल्कि दुनिया भर में भी अपनाया जा सकता है.”
Delhi Weather Live Update: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट; जानिए आज क्या रहने वाला है राजधानी का हाल

