Bihar Two Children Burnt: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े एम्स की एक नर्स के दो बच्चों को ज़िंदा जला दिया। मृतक बच्चों के नाम अंजलि और अंश हैं। ये दोनों जानीपुर निवासी शोभा और ललन कुमार गुप्ता के बच्चे बताए जा रहे हैं। दिल दहला देने वाली यह वारदात गुरुवार दोपहर की है।
बच्चे घर पर अकेले थे
घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अपराधियों की इस कायराना हरकत के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस घटना को उस वक्तअंजाम दिया जब बच्चे घर पर अकेले थे और स्कूल से लौटकर आए थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
घटना के बाद बच्चों को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग घटना को लेकर काफी गुस्से में हैं। घर में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच, लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। परिजनों ने रो-रोकर बताया कि कुछ अनजान लोग उनके घर में घुस आए और इन दोनों बच्चों को ज़िंदा जलाकर मार दिया दिया। दोनों बच्चों ली लाश उनके बिस्तर पर पड़े मिले।
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?
मामले में फुलवारी शरीफ के डीएसपी-2 दीपक कुमार ने कहा, ‘पुलिस को दो बच्चों के जलकर मर जाने की सूचना प्रपात हुई है। हम मौके पर हैं। मामले में हम तकनीकी पहलुओं से जुड़े सभी मामलों की जाँच कर रहे हैं, इस संबंध में एक टीम भी बुलाई गई है। प्रारम्भिक जाँच में पता चलता है कि बच्चे घर पर अकेले थे।”
घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है और मामले की गहन जाँच की जा रही है कि बदमाशों ने इन बच्चों को जलाया या किसी तरह की आग लगने से इनकी मौत हुई। फ़िलहाल, घटना को अंजाम देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।