Categories: देश

बेटे को गिरफ्तार होने से नहीं बचा पाए तो चीख पड़े Bhupesh Baghel, वीडियो में दिखा दर्द, सुनें कहां फोड़ा ठीकरा

Chaitanya Baghel ED Arrest: छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए।

Published by

Chaitanya Baghel ED Arrest: छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस वनों की कटाई के खिलाफ लड़ रही है, और अब हमें दबाने की कोशिश की जा रही है। जिन-जिन लोगों ने ये किया उन सबको ऐसे ही परेशान किया जा रहा है। मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया, ठीक वैसे ही जैसे पिछले साल मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार को निशाना बनाया गया था। हम न डरेंगे, न झुकेंगे।’

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत

गौरतलब है कि चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। खासकर यह कार्रवाई विधानसभा सत्र के आखिरी दिन हुई। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया और इसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?

ईडी की जाँच के अनुसार, यह घोटाला फरवरी 2019 से शुरू हुआ था। उस समय डिस्टिलरी से हर महीने 800 पेटी शराब भेजी जाती थी, जिसकी आपूर्ति के लिए 200 ट्रक लगाए जाते थे। शुरुआत में हर पेटी की कीमत ₹2,840 बताई गई थी। लेकन जब कार्रवाई का दायरा बढ़ा तो ट्रकों की संख्या 400 तक पहुँच गई और पेटी की कीमत ₹3,880 तक पहुँच गई। ईडी की मानें तो तीन वर्षों में लगभग 60 लाख पेटी शराब अवैध रूप से बेची गई, जिससे लगभग ₹2,174.60 करोड़ का काला धन इकट्ठा किया गया।

Related Post

Chaitanya Baghel Arrested: जन्मदिन पर ED की तरफ से मिला धमाकेदार तोहफा, मुंह लटकाए हुए पहली तस्वीर आई सामने

चैतन्य बघेल पर क्या आरोप है?

यह मामला छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसमें चैतन्य बघेल पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि राज्य में शराब की अवैध बिक्री से हज़ारों करोड़ रुपये कमाए गए और इस रकम को वैध दिखाने के लिए जटिल लेन-देन किए गए। जाँच के दौरान, ईडी को कुछ वित्तीय लेन-देन और बैंक लेनदेन के सबूत मिले हैं, जो चैतन्य बघेल से जुड़े बताए जा रहे हैं। ईडी ने दावा किया है कि इस पूरे घोटाले में एक संगठित नेटवर्क शामिल था, जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। इसी आधार पर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है।

Rahul Gandhi News: जीजा Robert Vadra के साथ ऐसा क्या हुआ जो फट गया Rahul Gandhi का कलेजा? दहाड़ते हुए लिया बहन का नाम, पोस्ट में उड़ेल दिया दिल

Published by

Recent Posts

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026

Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये नई SUV, फीचर्स से लेकर इंटिरियर तक सब है धांसू

Skoda Kushaq facelift 2026: जिन लोगों को कार का काफी शौक है, उनके लिए खुशखबरी…

January 20, 2026

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026