Home > देश > Bharat Bandh Today: आज होने वाला है कुछ बड़ा, बंद रहेगा पूरा देश, 25 करोड़ कर्मचारी उठाएंगे ऐसा कदम…हिल जाएगी केंद्र सरकार

Bharat Bandh Today: आज होने वाला है कुछ बड़ा, बंद रहेगा पूरा देश, 25 करोड़ कर्मचारी उठाएंगे ऐसा कदम…हिल जाएगी केंद्र सरकार

Bharat Bandh Today: आज भारत में कुछ ऐसा होने वाला है जो आज से पहले शायद ही कभी हुआ हो। देशभर में आज यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। वहीँ इस बीच केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक मंच ने इस देशव्यापी हड़ताल की जा रही है।

By: Heena Khan | Published: July 9, 2025 7:55:57 AM IST



Bharat Bandh Today: आज भारत में कुछ ऐसा होने वाला है जो आज से पहले शायद ही कभी हुआ हो। देशभर में आज यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। वहीँ इस बीच केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक मंच ने इस देशव्यापी हड़ताल की जा रही है। आपके लिए ये जानना जरूरी है कि, इस हड़ताल में बैंकिंग, बीमा, डाक, कोयला खनन और राज्य परिवहन समेत अलग अलग सार्वजनिक क्षेत्रों के 25 करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद जताई है। आइए जानते हैं इस हड़ताल का स्कूलों, बैंकों और बाकी सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा।

जानिए किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर 

राहत की खबर ये है कि, बैंकों ने 9 जुलाई के लिए कोई आधिकारिक छुट्टी की घोषणा नहीं की है। वहीँ ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) जैसे बैंक कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि की है। जिसकी वजह से देशभर में बैंकिंग सेवाएं जैसे कि नकद लेनदेन, चेक क्लीयरेंस और शाखा सहायता प्रभावित हो सकती है। भारत बंद के कारण देशभर में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी। वहीँ ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन से संबद्ध बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि की है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक बैंक अवकाश की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बैंकिंग डिजिटल सेवाएं  और स्कूल रहेंगे खुले

वहीँ , एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजेक्शन जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से खुले रहने की उम्मीद है। वहीँ इस दौरान ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वो असुविधा से बचने के लिए पहले अपनी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें। बीमा क्षेत्र के कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल होंगे, जिसके कारण बीमा सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। वहीँ अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी स्कूल की छुट्टी नहीं और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। 

‘बेवजह किसी को…’, होटल-ढाबा मालिकों के नेम प्लेट विवाद पर जयंत चौधरी का चौंकाने वाला बयान, मचा दी सियासी सनसनी

Advertisement