Home > देश > Bengaluru News: बेंगलुरु एयरपोर्ट के भीतर नमाज, कांग्रेस सरकार पर BJP ने खड़े किए सवाल; कर्नाटक में मचा बवाल

Bengaluru News: बेंगलुरु एयरपोर्ट के भीतर नमाज, कांग्रेस सरकार पर BJP ने खड़े किए सवाल; कर्नाटक में मचा बवाल

Bengaluru Airport Namaz Video: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने के एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है. इस पर भाजपा ने कांग्रेस और सीएम सिद्धारमैया पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By: Preeti Rajput | Published: November 10, 2025 12:31:01 PM IST



Bengaluru Airport Namaz Viral Video: कर्नाटक में एक नया सियासी मामला तुल पकड़ता जा रहा है. राजधानी बैंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) के भीतर एक पूरा ग्रुप नमाज (Bengaluru Airport Namaz Video) पढ़ता हुआ नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. दरअसल, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के अंदर लोग नमाज पड़ते हुए नजर आए. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर अब राजनीति भी शुरु हो चुकी है. विपक्षी नेताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. 

एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ते दिखे लोग 

जानकारी के मुताबिक, यहां नमाज अदा करते दिख रहे लोग मक्का जाने वाले यात्रियों के रिश्तेदार थे. टर्मिनल के भीतर एक निर्धारित प्रार्थना कक्ष होने के बाद भी उन सभी ने सार्वजनिक क्षेत्र में नमाज अदा की. इस वायरल वीडियो में हवाई अड्डे के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी के पास दिखाई दे रहे हैं. एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कर्नाटक बीजेपी प्रवक्ता विजय प्रसाद ने सीएम सिद्धारमैया और आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे से इस वीडियो को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 



PAN Aadhaar Link: चूक गए तो पछताएंगे! पैन-आधार लिंक न कराने पर नहीं होगा कोई नाम, ये है आखिरी तारीख, जान लें तरीका

भाजपा ने खड़े किए सवाल 

उन्होंने पोस्ट में लिखाबेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के अंदर इसकी इजाज़त कैसे दी जा सकती है? माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मंत्री प्रियंक खड़गे क्या आप इसे मंज़ूरी देते हैं? क्या इन लोगों ने हाई-सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट एरिया में नमाज़ पढ़ने के लिए पहले से इजाज़त ली थी? जब RSS संबंधित अधिकारियों से इजाज़त लेकर जुलूस निकालता है, तो सरकार आपत्ति क्यों करती है, लेकिन एक प्रतिबंधित पब्लिक एरिया में ऐसी गतिविधियों को नज़रअंदाज़ क्यों करती है? क्या यह इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय नहीं है वहीं इस बीच, कर्नाटक सरकार हवाई अड्डे पर किसी भी राजनीतिक या धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.

11 नवंबर को स्कूल-ऑफिस समेत कई संस्थान रहेंगे बंद, पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान; जानें क्या है वजह?

Advertisement