255
Delhi CM Rekha Gupta:दिल्ली विधानसभा की कमान रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पास है। आतिशी सदन में विपक्ष की नेता हैं, जो आम आदमी पार्टी की नेता भी हैं। दोनों के बीच आए दिन राजनीतिक टकराव देखने को मिलता है। लेकिन इस बार सीएम रेखा गुप्ता का एक बयान सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने आतिशी को अपनी दोस्त बताते हुए कहा आतिशी मेरी दोस्त हैं, वो मेरा बहुत ख्याल रखती हैं।
आतिशी को लेकर कही ये बात
दरअसल सीएम रेखा गुप्ता इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां उनसे पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर सवाल पूछा गया। आतिशी जी क्या आपको उनकी याद आती है? इस सवाल के जवाब पर रेखा गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे याद आए ना आए उनको मौ बहुत याद आती हूं। वो सारा दिन निगरानी कैमरा लेकर बैठी रहती हैं कि रेखा जी आज कहां गईं, अब क्या कर रही हैं।
वह मेरी दोस्त है-सीएम रेखा
इसके बाद सुबह वो मुझे याद दिलाती हैं कि आपने इस घटना पर ट्वीट नहीं किया है। फिर मैं ट्वीट करता हूं। फिर वो मुझे याद दिलाती हैं कि आपको वहां जाना था, लेकिन आप नहीं गईं। इसके बाद मैं कहती हूं कि अब मैं जाती हूं। इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने व्यंग्यात्मक लहजे में मुस्कुराते हुए कहा- वह मेरी दोस्त है। वह मेरा बहुत ख्याल रखती है। मैं जितना अपना ख्याल रखती हूं, उससे कहीं ज्यादा वह मेरा ख्याल रखती है। इसलिए मैं उसका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
कौन सा मुख्यमंत्री ऐसा करता है?-सीएम रेखा
आपको बता दें कि आतिशी इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार में भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उस समय मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब आबकारी नीति मामले में जेल जाना पड़ा था, इस दौरान आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। उस समय रेखा गुप्ता ने आतिशी के सीएम रहते हुए दो कुर्सियों पर बैठने की घटना पर भी तंज कसा था और कहा था- कौन सा मुख्यमंत्री ऐसा करता है?