Home > देश > Arvind Kumar Viral Video: बिजली आएगी तब ना फ्री होगी… ऊर्जा मंत्री के बयान से फिर हिला इंटरनेट, कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर कट गई मौज

Arvind Kumar Viral Video: बिजली आएगी तब ना फ्री होगी… ऊर्जा मंत्री के बयान से फिर हिला इंटरनेट, कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर कट गई मौज

Arvind Kumar Viral Video: यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। पहले एक वीडियो आया था जब जनता के बोलने पर कि, बिजली नहीं आ रही, तो जय श्री राम का नारा लगाकर चले गये। और अब फिर उनके एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

By: Deepak Vikal | Published: July 19, 2025 7:39:54 PM IST



Arvind Kumar Viral Video: यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। पहले एक वीडियो आया था जब जनता के बोलने पर कि, बिजली नहीं आ रही, तो जय श्री राम का नारा लगाकर चले गये। और अब फिर उनके एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल सवाल तो सीधा था, लेकिन जवाब इतना व्यंग्यात्मक और धमाकेदार था कि हर तरफ मीम्स, हंसी-मज़ाक और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। मंत्री जी से पूछा गया, “क्या बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी मुफ़्त बिजली मिलेगी?” और फिर क्या, जवाब में जो लाइन निकली, उसने चर्चा का मीटर हाई वोल्टेज पर चढ़ा दिया। मंत्री जी पीटीआई से बात कर रहे थे।

मंत्री जी के बयान से मची खलबली

“बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री मिलेगी !” नेता जी के बयान से लगता है कि ये लोगों को सीधा इशारा था कि आप कोशिश करते रहिए, अगर हम बिजली नहीं आने देंगे, तो मुफ़्त का पैसा क्या करेगा। न बिजली आएगी, न बिल, तो कैसी फ्री बिजली है। चेहरे पर गंभीर भाव, लहजे में कोमलता और आँखों में आत्मविश्वास, मंत्री जी का जवाब ऐसा था मानो सवाल ही उलझ गया हो। सुनने वाले दंग रह गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, “मंत्री जी, आपकी बातों से तो लगता है कि बिहार में आपका मीटर डाउन होने वाला है।”

Iqra Hasan controversy: सपा सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता की पोस्ट से बढ़ा तनाव, सपा ने आड़े हाथों लिया, उठाई ये बड़ी मांग

यूजर्स ने जमकर लिए मजे

वीडियो क्लिप के वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर बिहार बनाम यूपी बिजली जंग छिड़ गई। कुछ लोग कहने लगे- “मुफ़्त बिजली देने की बात बाद में करेंगे, पहले बिजली तो देख लें!” तो किसी ने लिखा.. “ये जवाब नहीं, राजनीतिक पावर सर्किट ब्रेकर था।” यूपी के समर्थक जहाँ मंत्री जी के बयान को सच और सटीक बता रहे हैं, वहीं बिहार के लोगों का कहना है कि मुफ़्त बिजली का वादा यहाँ हक़ीक़त बन गया है। लेकिन मंत्री जी के इस एक लाइन के जवाब से समझ लीजिए कि इस बार उनका मीटर डाउन होने वाला है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Sharda University Suicide Case: जहां जिंदगी सुरक्षित नहीं वहां… शारदा यूनिवर्सिटी केस पर जमकर आगबबूला हुईं प्रियंका गांधी, पूछ डाले ये तीखे सवाल

Advertisement