Home > देश > Hindu councilor of AIMIM: AIMIM के लगा बड़ा झटका, पार्टी की एकमात्र हिंदू पार्षद ने बढ़ाई मुश्किलें…अब क्या करेंगे Asaduddin Owaisi?

Hindu councilor of AIMIM: AIMIM के लगा बड़ा झटका, पार्टी की एकमात्र हिंदू पार्षद ने बढ़ाई मुश्किलें…अब क्या करेंगे Asaduddin Owaisi?

Hindu councilor of AIMIM: 14 जुलाई को हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम के केंद्रीय कार्यालय को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से कोर कमेटी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 15, 2025 9:06:10 PM IST



Hindu councilor of AIMIM: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को बड़ा झटका लगा है। असल में पार्टी की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे की वजह मध्य प्रदेश के खरगोन में धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने के आरोपों को बताई जा रही है। 

केंद्रीय कार्यालय को पत्र लिख दी जानकारी

14 जुलाई को हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम के केंद्रीय कार्यालय को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से कोर कमेटी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। अरुणा उपाध्याय ने संवाददाताओं को बताया कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगी, बल्कि खरगोन नगर परिषद से निर्दलीय पार्षद के रूप में काम करती रहेंगी।

अरुणा उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने धर्मांतरण और लगातार उत्पीड़न के आरोपों के कारण इस्तीफा दिया है। अरुणा के पति और कुछ अन्य लोगों ने उन पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था।

मुस्लिम बहुल सीट से जीता था चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि  साल 2022 के निकाय चुनाव में अरुणा उपाध्याय उन चार उम्मीदवारों में से एक थीं, जिन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी AIMIM के टिकट पर जीत हासिल की थी। ये जीत उनके लिए इसलिए और ज्यादा खास थी क्योंकि जिस वार्ड 2 से उन्होंने चुनाव लड़ा था वहां 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी थी। इसी वजह से उनकी जीत ने सबका ध्यान खींचा था।

‘भाजपा का भ्रष्टाचार भरभरा कर…’, ऐसा क्या हुआ कि BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, गुस्से में उड़ा डाली धज्जियां

Bihar Politics: लालू के छोटे लाल का क्या है प्लान, CM नीतीश को लेकर ‘सॉफ्ट’ हुए तेजस्वी यादव, बिहार में होने जा रहा बड़ा खेला?

Advertisement