Home > देश > Ratangarh Plane Crash: जयपुर में वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, भानुदा गांव के पास हुआ हादसा; पायलट समेत 2 की मौत

Ratangarh Plane Crash: जयपुर में वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, भानुदा गांव के पास हुआ हादसा; पायलट समेत 2 की मौत

Ratangarh Plane Crash: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे के पास भानुदा गांव में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद उन्हें एक शव के टुकड़े मिले हैं।

By: Shivanshu S | Last Updated: July 9, 2025 2:19:44 PM IST



Ratangarh Plane Crash: जयपुर के रतनगढ़ में आर्मी का प्लेन क्रैश, भानुदा गांव के पास हुआ हादसा। बता दें, इस हादसे में पायलट समेत 2 की मौत हो गई है। बता दें, जमीन पर गिरते ही विमान छोटे-छोटे टुकड़ो में बंट गया और इस खेतों में आग लग गई. वहीं, क्रैश के बाद विमान का मलबा चारों तरफ फैल गया है. जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई है।

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे के पास भानुदा गांव में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। मलबे से 2 शव बरामद हुए हैं, माना जा रहा है कि ये शव पायलट के हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। वायुसेना की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भीषण आग लगी और आसपास के इलाके में धुएं का गुबार देखा गया। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं, जिससे भीड़ जुट गई है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना का जगुआर (Jaguar) लड़ाकू विमान था। यह विमान नियमित अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हुआ है।

पिछले कुछ महीनों में दूसरा हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ था। यह घटना सुवर्णा रोड गांव के पास हुई थी, जहां प्लेन के गिरने के बाद तेज धमाका हुआ और आग लग गई थी। वहीं, हरियाणा के अंबाला जिले में भी इसी साल 7 मार्च को वायुसेना का एक और फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हालांकि उस हादसे में पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया था और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

रतनगढ़ हादसे के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब यह जांच की जाएगी कि प्लेन क्रैश की असली वजह क्या रही, तकनीकी खामी, मौसम या कोई और कारण। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Advertisement