अनमोल बिश्नोई को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच अधिकारियों की टीम उसे आगे की कार्यवाही के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है.
मालूम हो कि अनमोल बिश्नोई दर्जनों मामलों दोषी ठहराया गया है जिसके बाद उससे पूछताछ का इंतजार है. लंबे समय से फरार, अंडरवर्ल्ड में “छोटा डॉन” के नाम से मशहूर कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई भारत लौटने के बाद कई राज्यों में पुलिस हिरासत में रहेगा। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी और उसके अपराध सिंडिकेट का संभावित उत्तराधिकारी माना जाने वाला अनमोल अब भारतीय एजेंसियों की हिरासत में है. इस गिरफ्तारी के साथ ही महीनों तक चलने वाली पूछताछ और हिरासत की अवधि शुरू हो गई है.
एनआईए ने उसे संगठित अपराध सिंडिकेट मामले में वांछित घोषित किया था और उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया था. एजेंसी के पास उसके खिलाफ पर्याप्त डिजिटल और अंतर्राष्ट्रीय सबूत हैं, जो उसे एक नेटवर्क से जोड़ते हैं. माना जा रहा है कि एनआईए की पूछताछ के दौरान अनमोल लॉरेंस बिश्नोई के वैश्विक अपराध नेटवर्क, विदेशी फंडिंग चैनलों और वर्चुअल ऑपरेशन मॉड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी हासिल करेगा। एनआईए की पूछताछ पूरी होने के बाद, अनमोल बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा हिरासत में लेगी. अपराध शाखा के बाद, दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा भी अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लेगी. विशेष शाखा के पास उससे जुड़े कई मॉड्यूल और हथियार आपूर्ति नेटवर्क की जानकारी है.
पूर्व जजों और नौकरशाहों के निशाने पर कैसे आए राहुल गांधी? ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर की कड़ी निंदा
इन राज्यों की पुलिस अनमोल बिश्नोई का कर रही इन्तजार
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में भी होगी पूछताछ
अनमोल से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद, अनमोल को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ले जाया जाएगा। यह सबसे गंभीर मामलों में से एक है, क्योंकि अनमोल के खिलाफ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। जाँच से यह साबित हुआ है कि अनमोल ने विदेश से ही पूरी हत्या की योजना बनाई थी।
अनमोल बिश्नोई को किस जेल में रखा जाएगा?
लॉरेंस बिश्नोई के लिए, अनमोल न केवल उसका भाई था, बल्कि उसका सबसे भरोसेमंद गुर्गा भी था। गिरोह के वैश्विक नेटवर्क में अनमोल की भूमिका अहम मानी जा रही है। अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी गिरफ्तारी के बाद अनमोल को किस जेल में रखा जाएगा? क्या उसे उसके बड़े भाई की तरह गुजरात की साबरमती जेल भेजा जाएगा या फिर एशिया की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल?
तमिलनाडु में फिर मचा बवाल, DMK नेता ने पीएम मोदी को क्यों दी जान से मारने की धमकी?