Home > क्राइम > आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मोस्ट वांटेड हिड़मा एनकांउटर में ढेर

आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मोस्ट वांटेड हिड़मा एनकांउटर में ढेर

Andhra Pradesh Naxal Encounter: अल्लूरी सीताराम जिले के मरेडपल्ली जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुईं जिसमें 6 नक्सलियों की मौत हो गई, इनमें मोस्ट वांटेड नक्सलि हिड़मा भी था.

By: Shristi S | Last Updated: November 18, 2025 12:11:07 PM IST



Andhra Pradesh Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें राज्य की सीमा पर बड़ी मुठभेड़ हो रही है. यह मुठभेड़ अल्लूरी सीताराम जिले के मरेडपल्ली जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुआ है, जिसमें करीब 6 नक्सलियों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में IG सुंदरराज पी ने पुष्टि की है कि इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया है. 

कौन था मोस्ट वांटेड हिड़मा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा जो 43 साल का सुकमा छत्तीसगढ़ का रहने वाला था, उसके ऊपर कम से कम 26 घातक हमलें के मामले दर्ज थे. जिनमें 2013 दरभा घाटी नरसंहार और 2017 सुकमा हमले शामिल हैं. लंबे समय से हिड़मा सुरक्षा बलों की निगरानी में था. 

मुख्य तथ्य

• असली नाम: संतोष.
• जन्म: 1981, पूवर्ति, सुकमा (छत्तीसगढ़)
• पद: पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का प्रमुख  माओवादियों की सबसे घातक हमलावर इकाई.
• वह CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य था.
• वह बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल होने वाला एकमात्र आदिवासी था.
• उसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
• हिड़मा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई.

किन मुख्य में हुड़मा शामिल था 

• 2010 दंतेवाड़ा हमला: 76 सीआरपीएफ जवान शहीद
• 2013 झीरम घाटी नरसंहार: 27 लोग मारे गए, जिनमें शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल
• 2021 सुकमा-बीजापुर मुठभेड़: 22 सुरक्षा कर्मी शहीद

Advertisement