Home > देश > फर्जी कार्ड से बाबा बर्फानी के दर्शन करने की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा युवक, जारी हुआ ये अलर्ट

फर्जी कार्ड से बाबा बर्फानी के दर्शन करने की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा युवक, जारी हुआ ये अलर्ट

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालटाल में एक युवक को फर्जी यात्रा पंजीकरण कार्ड का इस्तेमाल कर सुरक्षा चौकियों से धोखाधड़ी कर प्रवेश पाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

By: Ashish Rai | Published: July 1, 2025 5:46:44 PM IST



Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पूरे कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रा की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालटाल में एक युवक को फर्जी यात्रा पंजीकरण कार्ड का इस्तेमाल कर सुरक्षा चौकियों से धोखाधड़ी कर प्रवेश पाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

https://www.inkhabar.com/india/bengaluru-stampede-case-central-administrative-tribunal-rcb-victory-parade-police-not-magician-or-god-chinnaswamy-stadium-9202/

 हरियाणा का रहने वाला था युवक

आरोपी की पहचान शिवम मित्तल पुत्र कृष्ण मित्तल निवासी द्वारका पुरी जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है। व्यक्ति ने धोखाधड़ी के जरिए फर्जी यात्रा कार्ड हासिल किया था और सुरक्षाकर्मियों को गुमराह करने की कोशिश की थी, जिससे अनिवार्य सुरक्षा सत्यापन प्रक्रिया को अवैध रूप से दरकिनार किया जा सके।

मामले की जांच जारी

इस संबंध में सोनमर्ग थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 13/2025* दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस यात्रा की अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के अवैध कृत्यों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

https://www.inkhabar.com/india/aap-attacks-cm-rekha-gupta-ban-on-old-vehicles-artificial-rain-bjp-delhi-government-saurabh-bhardwaj-9236/

 

Advertisement