ITV नेटवर्क का दो दिवसीय ‘इंडिया न्यूज़ मंच 2025’ कॉन्क्लेव आज मंगलवार को दिल्ली के जनपथ स्थित द इंपीरियल होटल में शुरू हुआ. इस कॉन्क्लेव में देश भर के जाने-माने राजनीतिक चेहरे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आए हैं. इंडिया न्यूज़ के इस साल के फोरम में नौ केंद्रीय मंत्री, तीन मुख्यमंत्री और 17 से ज़्यादा सांसद शामिल हैं. जहाँ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला और आगामी चुनावों में गठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने सीएम आवास को गंगाजल से धुलवाने की घटना, अर्थव्यवस्था की स्थिति और चुनावी रणनीति जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.
सीएम आवास को गंगाजल से धुलवाने पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके बाद सीएम आवास को गंगाजल से धुलवाने की घटना पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “हम कभी दूसरों के गलत काम को नहीं अपनाएंगे. मंदिर के पुजारी के कहने के बाद भी सीएम आवास को गंगाजल से धुलवाया गया.” उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “अब हम लोग जीतना सीख गए हैं.”
सवाल सीट का नहीं, जीत का
यादव ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव समाजवादी पार्टी गठबंधन में ही लड़ेगी, और इस बार गठबंधन को और मजबूत करने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा, “इस बार सवाल सीट का नहीं, जीत का होगा. सीट नहीं, जीत के लिए गठबंधन होगा. जो जीतेगा, वो सीट वही लड़ेगा.”
संसद की व्यवस्था और ‘टीवी के श्रीराम’ पर टिप्पणी
अखिलेश यादव ने हाल ही में संसद पहुंचे अभिनेता अरुण गोविल (जिन्होंने ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था) पर भी टिप्पणी की. उन्होंने सुझाव दिया, “टीवी के श्रीराम को संसद में आगे बैठाकर बाकी को पीछे बैठाएं. संसद में बैठने की व्यवस्था को बदला जा सकता है. अवधेश जी को आगे बैठाना मेरी मजबूरी.”
अर्थव्यवस्था और जाति समीकरण पर घेराव
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
अर्थव्यवस्था पर उन्होंने सवाल उठाया, “रुपया डॉलर के मुकाबले कहां पहुंच चुका? देश की प्रति व्यक्ति आय देश की हालत बता रही है। बीजेपी वाले केवल चिल्ला रहे हैं, अर्थव्यवस्था-अर्थव्यवस्था.” चुनाव और आय पर उन्होंने कहा, “बीजेपी 10 हजार दे रही तो जीत रही, हम 40 हजार देंगे तो क्या होगा? हम 40 हजार दे रहे हैं, बीजेपी को अब 60 हजार देना चाहिए। अगर यूपी में 1 लाख प्रति व्यक्ति आय है तो सबको मिलना चाहिए न.”
बीजेपी नेतृत्व पर उन्होंने कटाक्ष किया कि बीजेपी को अध्यक्ष खोजने में इतना समय लगा और यह देरी जाति समीकरण साधने के कारण हुई.
योगी आदित्यनाथ को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा
उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा आज से संकल्प लेते हैं कि उन्हें बाबा नहीं कहेंगे, और बाबा के साथ योगी नहीं कहेंगे, जो उनका नाम होगा वही कहेंगे.