Home > देश > अजय यादव की हत्या पर कब मुंह खोलेंगे तेजस्वी? मुस्लिम उन्मादी भीड़ ने हिंदुओं पर कर दिया हमला, BJP ने RJD को जमकर लपेटा

अजय यादव की हत्या पर कब मुंह खोलेंगे तेजस्वी? मुस्लिम उन्मादी भीड़ ने हिंदुओं पर कर दिया हमला, BJP ने RJD को जमकर लपेटा

Ajay Yadav Murder Case: बिहार के मोतिहारी जिले के कनकटी गांव में अजय यादव की हत्या को लेकर बीजेपी ने आरजेडी को घेरा है और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।

By: Sohail Rahman | Published: July 8, 2025 12:12:38 PM IST



Ajay Yadav Murder Case: बिहार के मोतिहारी जिले में भड़की हिंसा के बाद भाजपा आरजेडी पर हमलावर हो गई है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, कनकटी गांव में अजय यादव की हत्या को लेकर बीजेपी ने आरजेडी को घेरा है और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, तेजस्वी यादव ने हाल ही में मंच से ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ के नारे लगाए और उसके तुरंत बाद बिहार में अराजक तत्वों ने मुहर्रम जुलूस की आड़ में हिंदू समाज पर हमला करना शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कल मेहसी थाना क्षेत्र स्थित कनकटी गांव में मुहर्रम जुलूस के बाद हिंसा हुई थी। इसमें अजय यादव नाम के युवक की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। मालवीय ने आगे कहा, मोतिहारी में इसी तरह की घटना में अजय यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तेजस्वी यादव जो खुद यादव समुदाय से आते हैं, उन्होंने अब तक इस हत्या पर एक शब्द भी नहीं बोला है। क्या आरजेडी की राजनीति में मुस्लिम तुष्टिकरण इतना हावी हो गया है कि यादव समुदाय की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है? उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में मुहर्रम के नाम पर बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा उसी शहाबुद्दीनवादी मानसिकता का परिणाम है, जिसका तेजस्वी यादव मंच से महिमामंडन कर रहे हैं।

घायल धनंजय कुमार ने क्या बताया?

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मुहर्रम जुलूस से लौट रहे करीब 30-35 युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव में दूसरे समुदाय के लोगों पर तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है। घटना के संबंध में घायल धनंजय कुमार ने बताया कि गांव के वार्ड सदस्य निजामुद्दीन मिया के नेतृत्व में लौट रही भीड़ अचानक हिंसक हो गई और हमला कर दिया। धनंजय ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व विवाद के उन पर तलवारों से हमला किया गया।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी हरकिशोर राय, एसपी स्वर्ण प्रभात और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

स्थानीय भाजपा विधायक श्याम बाबू यादव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा, यह हत्या एक साजिश के तहत की गई है। एक खास समुदाय ने पूर्व के विवाद का बदला लेने के लिए हमला किया है। प्रशासन को स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं को मिलेगा फ्री बस सफर का तोहफा, ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ से करें यात्रा- जानें पूरा प्रोसेस

डायन है डायन! परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा निगल गया ये गांव…रहम की भीख मांगते रहे मासूम, पूर्णिया कांड की कहानी जान कांप उठेंगे हाथ-पैर

Advertisement