Plane Crash Air India Reaction: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद से ही हर कोई खौफजदा है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। वहीँ भारत में इस हादसे के दौरान मातम छा गया। हर किसी के कान में सिर्फ हादसे से प्रभावित परिवारों की आवाजे गूंज रही थीं। हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर था। जिन लोगों की जान गई उनके परिवार वालों के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर ये कैसे हुआ। लेकिन अब अहमदाब में हुए विमान हादसे की असली वजह सामने आ चुकी है। AAIB के रिपोर्ट जारी करने के बाद एयर इंडिया ने अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दे दी है। वहीँ एयर इंडिया ने हादसे स्वे प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने की भी बात कही है।
एयर इंडिया का पहला रिएक्शन आया सामने
विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करने के बाद एयर इंडिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। इस दौरान एयर इंडिया ने कहा कि वो इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को पूरी तरह सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम जाँच में आगे भी सहयोग करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट के बारे में X पर पोस्ट करके रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि, ‘एयर इंडिया AI171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमें विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) द्वारा आज 12 जुलाई 2025 को जारी प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई। एयर इंडिया नियामकों सहित सभी पक्षों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम AAIB और अन्य अधिकारियों के साथ उनकी जाँच में पूरा सहयोग करना जारी रखेंगे। जाँच की सक्रिय प्रकृति को देखते हुए, हम रिपोर्ट पर विस्तार से टिप्पणी करने में असमर्थ हैं। ऐसी सभी पूछताछ AAIB को भेजी जा रही हैं।
हादसे की वजह
विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान बोइंग ड्रीमलाइनर B-787-8 पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर कैसे विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दौरान रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण विमान के दोनों इंजनों में फ्यूल की सप्लाई का रुक जाना था। वहीँ, टीम अभी भी इस हादसे को लेकर जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। इसलिए, अंतिम निष्कर्ष अभी तक सामने नहीं आया है।