Home > देश > ‘अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे लगा हूं, गलतियों पर ठोक देना चाहिए’, गुजरात पुल हादसे के बाद नितिन गडकरी का बयान, बोले- इसके साथ समझौता नहीं

‘अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे लगा हूं, गलतियों पर ठोक देना चाहिए’, गुजरात पुल हादसे के बाद नितिन गडकरी का बयान, बोले- इसके साथ समझौता नहीं

Nitin Gadkari News: बढ़ते पुल हादसों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि दुर्भावनापूर्ण गलतियों पर ऐसे लोगों को ठोक देना चाहिए।

By: Deepak Vikal | Published: July 11, 2025 4:18:45 PM IST



Nitin Gadkari News: गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पुल के ढहने की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पिछले कुछ सालों में ये पहला मौका नहीं है पुल हादसे ने लोगों की जानें ली हों। बढ़ते पुल हादसों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि दुर्भावनापूर्ण गलतियों पर ऐसे लोगों को ठोक देना चाहिए।

गडकरी ने कहा, ‘एक्सीडेंट अलग चीज है और जो काम करते समय बेईमानी और फ्रॉड करते हैं, वो दूसरी चीज है। अगर गलती जानबूझकर नहीं की गई हो तो माफ कर देना चाहिए, लेकिन अगर गलती दुर्भावनापूर्ण की गई हैं तो ठोक देना चाहिए।’ आजतक से बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की।

अगर कोई गड़बड़ हुई तो…

काम के रवैये को लेकर गडकरी ने कहा कि वह गड़बड़ होने पर जिम्मेदारों को डांट लगाते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई गड़बड़ हुई रोड पर तो छोड़ता नहीं हूं। अभी मेरा टारगेट है 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए, अब मैं ठेकेदार और अधिकारियों के पीछे लगूंगा। ये मेरे देश की संपत्ति है, मैं इसके साथ समझौता नहीं करूंगा। एक एक रोड में मेरे घर की दीवार है। जितनी चिंता मुझे मेरे घर की है, उतनी जिम्मेदारी मेरी उस रोड के साथ है। इसके साथ समझौता नहीं करूंगा।’

‘मैं खुद को खत्म करने जा रहा हूं’, करोड़ों का कर्ज, बेटी के इलाज के भी पैसे नहीं, लखनऊ के बिजनेसमैन ने Live आकर खुद को मारी गोली, वायरल हो गया VIDEO

गुजरात में भयंकर पुल हादसा

गुजरात पुल दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि घटनास्थल पर खोज एवं बचाव अभियान रात के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू होगा।

पता चल गई Radhika Yadav Murder की वजह, बाप का दिमाग खा गए थे ‘वो 4 लोग’, जानें उस काली रात हुआ क्या था?

Advertisement