Aaj Ka Mausam: दिल्ली में काफी दिनों के बाद सोमवार को हुई भारी बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई यानी मंगलवार को एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को घर से निकलते वक्त सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान ट्रैफिक का भी खास ध्यान रखना होगा। दिल्ली में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 8-13 जुलाई 2025 के बीच पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है। इस दौरान 8-9 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 8-10 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और 8-10 जुलाई 2025 को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर राज्यों में भी होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 8-13 जुलाई 2025 के बीच मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 11-13 जुलाई के बीच अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। 8 जुलाई 2025 को मेघालय में बारिश हो सकती है।