Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बारिश का सिलसिला रुका, लेकिन बादल और धूप की आंखमिचौली दिनभर चलती रही। वहीं, उत्तर भारत में दो दिनों की मिली-जुली बारिश के बाद मानसून फिर धीमा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। आज रविवार को भी छिटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है और मूसलाधार बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
उत्तर भारत में कैसा रहा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में 21 जुलाई से मौसम फिर बदल सकता है। अनुमान है कि 21 से 23 जुलाई तक आंधी-तूफान या लगातार बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है और यह 33-34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी मेरठ, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Bhopal Transgender News: सालों से अब्दुल ‘Neha’ बनकर रह रहा था भारत में , पासपोर्ट से लेकर आधार कार्ड सब बनाकर रखा… पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के फूले हाथ पैर
हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है। दोनों राज्यों में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण लगभग 300 छोटी-बड़ी सड़कें फिलहाल बंद हैं। मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में आज येलो अलर्ट और अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से बारिश के मौसम में पहाड़ों की यात्रा करने से बचने की अपील की गई है।
देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
देश में अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश की संभावना है। झारखंड, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
इसी प्रकार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।