UIDAI Offers Free Biometric Update For Kids: भारत की यूनीक पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बिहेवियरल इनसाइट्स लिमिटेड (BIT) के साथ मिलकर बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को आसान बनाने के लिए कदम उठाए हैं. ये सहयोग खास तौर पर मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) को सुधारने पर केंद्रित है, जिसे हर बच्चे के लिए 5 और 15 साल की उम्र में करवाना जरूरी है. इसमें नई फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो शामिल होते हैं.
माता-पिता के देरी करने के कारण
UIDAI के अनुसार कई माता-पिता समय पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाते. इसके पीछे कारण हैं-
प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी की कमी
समय निकालने में कठिनाई
असुविधा या भ्रम
इन देरी से बच्चों को कई बार आधार से जुड़े लाभ लेने में दिक्कत होती है. इसी वजह से UIDAI और BIT मिलकर ये समझने की कोशिश करेंगे कि कौन-सी समस्याएं माता-पिता को रोकती हैं. इसके बाद रिसर्च टीम आसान संदेश, रिमाइंडर और मार्गदर्शन तैयार करेगी, ताकि परिवार बिना तनाव के सही समय पर अपडेट करवा सकें.
7 से 15 साल के बच्चों के लिए शुल्क में छूट
अपडेट को बढ़ावा देने के लिए UIDAI ने एक बड़ा कदम उठाया है. 1 अक्टूबर 2025 से एक साल तक 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क पूरी तरह माफ रहेगा. इससे लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी और अधिक माता-पिता अपने बच्चों का MBU समय पर करवा पाएंगे.
पहल का महत्व
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि तकनीक के साथ मानव व्यवहार की समझ जोड़ने से आधार सेवाएं और सुविधाजनक बनेंगी. उनका कहना है कि यह कदम परिवारों के अनुभव को बेहतर बनाने और बच्चों का रिकॉर्ड सही बनाए रखने की दिशा में जरूरी है.
BIT की सीईओ रैचेल कॉयल का मानना है कि रिसर्च आधारित तरीके समय पर अपडेट करवाने की दर बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इससे बच्चों को आधार से जुड़े महत्वपूर्ण लाभ लगातार मिलते रहेंगे.
समय पर अपडेट क्यों जरूरी है
बच्चों के बढ़ते उम्र में उनके बायोमेट्रिक बदलते हैं. इसलिए 5 और 15 साल पर आधार की जानकारी को फिर से अपडेट करना जरूरी है. इससे आधार रिकॉर्ड सही रहता है, सरकारी योजनाओं, शिक्षा सहायता और पहचान संबंधी सेवाओं में परेशानी नहीं आती और आगे चलकर दस्तावेजों में गलतियों की संभावना कम होती है
कैसे करवाएं अपडेट
माता-पिता अपने बच्चे के साथ किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो का अपडेट करवा सकते हैं. सभी केंद्रों की सूची भुवन आधार पोर्टल पर उपलब्ध है.