Home > देश > Fact Check: चाइनीज मिसाइलों ने मार गिराया भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ? दावे को लेकर बड़ा खुलासा

Fact Check: चाइनीज मिसाइलों ने मार गिराया भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ? दावे को लेकर बड़ा खुलासा

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक बताया है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसमें दिखाई गई क्लिप को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। यह वीडियो दरअसल FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा 4 जुलाई 2025 को आयोजित एक सम्मेलन का है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 16, 2025 1:47:25 PM IST



Fact Check : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर हर भारतीय हैरान है। वीडियो भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह है। जिसमें उन्हे ये स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि भारत ने चीनी मिसाइलों के कारण एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खो दी है। वीडियो वायरल होने के बाद से हंगामा मच गया लेकिन अब PIB Fact Check ने इस वीडियो की सच्चाई को सबके सामने लाके रखा है। 

PIB Fact Check ने वीडियो को लेकर किया खुलासा 

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक बताया है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसमें दिखाई गई क्लिप को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। यह वीडियो दरअसल FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा 4 जुलाई 2025 को आयोजित एक सम्मेलन का है।

क्लिप को किया गया एडिट

लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने इस कार्यक्रम में भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहीं भी S-400 प्रणाली के नष्ट होने या चीन द्वारा हमले का ज़िक्र नहीं किया। वायरल क्लिप को एडिट करके गलत जानकारी फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश को ट्रंप ने दिया बड़ा झटका, लगाया इतना भयानक टैरिफ, सुन सकपका गए दुनिया भर के कई मुल्क

सच क्या है?

बता दें यह वीडियो भारतीय सेना की छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी असत्यापित और संदिग्ध वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जाँच कर लें।

 S-400 वायु रक्षा प्रणाली 

भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणालियों में से एक है। यह प्रणाली उच्च तकनीक से लैस है और दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और ड्रोन को पहले ही रोक देने की क्षमता रखती है।

गाजा में मची अब तक की सबसे बड़ी तबाही, 93 लोगों की मौत, भयावह मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

Advertisement