Home > देश > ‘पापों की सज़ा मिलेगी…’, दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल पढ़ पुलिस का भी ठनका माथा

‘पापों की सज़ा मिलेगी…’, दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल पढ़ पुलिस का भी ठनका माथा

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों में दिल्ली के लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को मेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिली हैं।इस बीच, सेंट स्टीफंस कॉलेज ने भी बुधवार को सुबह लगभग 7:15 बजे ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने की सूचना दी।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 16, 2025 1:46:05 PM IST



Delhi schools received bomb threat: दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, हौज़ खास, पश्चिम विहार और लोधी एस्टेट स्थित पाँच स्कूलों को बुधवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिलीं। संदेश में दावा किया गया था कि कक्षाओं के आसपास रखे बैग में विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं।मेल में लिखा था, “स्कूल की कक्षाओं के आसपास बैग में विस्फोटक उपकरण छिपाकर रखे गए हैं। यह बेहद गंभीर है। आप सभी को अपने पापों की सज़ा मिलेगी। रोडकिल और बेंजी इस हत्याकांड के ज़िम्मेदार हैं। हमारे नाम प्रेस/मीडिया को बताएँ।”

मेल के ज़रिए  मिली बम की धमकियाँ

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों में दिल्ली के लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को मेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिली हैं।इस बीच, सेंट स्टीफंस कॉलेज ने भी बुधवार को सुबह लगभग 7:15 बजे ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने की सूचना दी।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम की ऐसी धमकी मिली है।”

मेल में क्या लिखा था ? 

मेल में कहा गया था कि कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार आईईडी बम और दो आरडीएक्स रखे गए हैं। संदेश में यह भी कहा गया था कि बम और आरडीएक्स दोपहर 2:00 बजे तक फट जाएँगे।अलर्ट मिलने पर, पुलिस थाना मौरिस नगर, उत्तरी जिला अपराध एवं आपराधिक मनोविज्ञान अनुभाग (सीसीपीएस), बम निरोधक दल (बीडीटी) और डॉग स्क्वॉड की टीमें कॉलेज पहुँचीं। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।अभी तक किसी अन्य कॉलेज ने ऐसी किसी धमकी की सूचना नहीं दी है।

Tej Pratap Yadav: दूध पीते बच्चे नहीं है तेजस्वी…तेज प्रताप ने खोल दी अपने ही सगे भाई की पोल पट्टी,

Kiara Advani: ऐसे ही नहीं कियारा ने किया हां! 7 समंदर पार ले जाकर सिद्धार्थ ने दिया खास तोहफा, तब जाकर शादी के लिए मानी

Advertisement