Home > हेल्थ > शरीर में दिख रहे ऐसे संकेत तो ना करे नजरअंदाज,हो सकते है ब्रेन ट्यूमर के शिकार, जरा सी लापरवाही और जा सकती है जान,समय रहते दे दें ध्यान

शरीर में दिख रहे ऐसे संकेत तो ना करे नजरअंदाज,हो सकते है ब्रेन ट्यूमर के शिकार, जरा सी लापरवाही और जा सकती है जान,समय रहते दे दें ध्यान

Symptoms Of Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर, यानी मस्तिष्क में गांठ का बनना, एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। यह बीमारी तब और खतरनाक हो जाती है जब इसके लक्षणों को नज़रअंदाज़ किया जाता है।

By: Akriti Pandey | Published: July 13, 2025 3:16:00 PM IST



Symptoms Of Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर, यानी मस्तिष्क में गांठ का बनना, एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। यह बीमारी तब और खतरनाक हो जाती है जब इसके लक्षणों को नज़रअंदाज़ किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी स्थिति है जब मस्तिष्क की कोशिकाएँ असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। यह ट्यूमर कैंसरयुक्त भी हो सकता है और गैर-कैंसरयुक्त भी।

अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो इससे मृत्यु भी हो सकती है।

अगर ट्यूमर मस्तिष्क से शुरू होता है, तो इसे प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है, जबकि जब यह शरीर के किसी अन्य हिस्से से मस्तिष्क तक फैलता है, तो इसे द्वितीयक या मेटास्टेटिक ट्यूमर कहा जाता है। जैसे-जैसे ट्यूमर का आकार बढ़ता है, खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ता है, जिसका सीधा असर मस्तिष्क पर पड़ता है और कई बार तो मौत भी सकती है।

लक्षण इस प्रकार दिखाई देते हैं


इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत ज़रूरी है। सबसे आम लक्षण लगातार सिरदर्द है। यह दर्द सामान्य नहीं है, सुबह के समय यह तेज हो जाता है और दवाओं से भी आराम नहीं मिलता। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि मस्तिष्क में कुछ गड़बड़ है। इसके अलावा, अचानक धुंधला दिखाई देना या आँखों के सामने अंधेरा छा जाना भी इस बीमारी की चेतावनी है। ट्यूमर के कारण नसों पर पड़ने वाले दबाव से आँखों की रोशनी प्रभावित होती है।

सावधान! कही आपको भी पानी पीते ही तो नही लगने लगती है टॉयलेट, आज ही जान लें किस बीमारी के हो रहे है शिकार


याददाश्त कमज़ोर हो सकती है


मरीज की याददाश्त भी प्रभावित हो सकती है। ट्यूमर के कारण व्यक्ति को चीज़ें याद रखने या ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होने लगती है। कई बार व्यक्ति बोलते समय हकलाने लगता है या दूसरे व्यक्ति की बात समझने में दिक्कत महसूस करता है। ये लक्षण न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के साथ-साथ ब्रेन ट्यूमर की ओर भी इशारा कर सकते हैं।


लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ


एक और महत्वपूर्ण संकेत शरीर का संतुलन बिगड़ना है। ट्यूमर मस्तिष्क के उस हिस्से को प्रभावित करता है जो संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। इससे चलने में समस्या, हाथ-पैरों में सुन्नता या अकड़न हो सकती है। इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत किसी न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। जल्दी पता लगने से इस खतरनाक बीमारी पर काबू पाया जा सकता है और जान बचाई जा सकती है।

Disclaimer:  इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Advertisement