भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इन दिनों सुर्खियों में है,लेकिन इस बार वजह उनका शानदार शॉट नहीं बल्कि उनकी तबीयत को लेकर है. हम आपको बता दे कि हाल ही में उन्हें स्प्लीन में चोट लेगी थी, जिसके बाद उनके फैंस ने मन में चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी सेहत को लेकर सवाल कर रहे है, आखिर स्प्लीन में चोट कितनी गंभीर होती है और क्या यह खिलाड़ी के करियर को प्रभावित कर सकती है?
स्प्लीन क्या है और कहां होती है इसकी जगह?
दरअसल स्प्लीन हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेकिन अक्सर नजरअंदाज किया जाने वाला अंग है. यह हमारे पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में मौजूद होता है और लगभग मुट्ठी के बराबर आकार का होता है. इसका मुख्य काम शरीर के पुरानी या क्षतिग्रस्त लाल रक्त कोशिकाओं को निकालना और साथ ही नई श्वेत रक्त कोशिकाओं को बनना होता है और सक्रंमण से रक्षा करना. इसे सरल शब्दों में कहा जाए तो स्प्लीन हमारे शरीर की “सफाई मशीन” और “सुरक्षा ढाल” दोनों है.
स्प्लीन में चोट कितनी खतरनाक हो सकती है?
जब इस अंग पर कोई चोट लगती है, तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है. आमतौर पर पेट पर तेज झटका या गिरने से स्प्लीन को नुकसान पहुंचता है. कभी-कभी यह सिर्फ हल्की सूजन तक सीमित रहती है, लेकिन अगर चोट गहरी हो स्प्लीन के फटने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है अगर समय रहते इलाज न किया जाए.
श्रेयस अय्यर की स्थिति अभी कैसी है?
लेकिन हम आपको बता दे कि श्रेयस अय्यर के मामले में राहत की बात यह है कि उनकी स्प्लीन में चोट हल्की बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय आराम से वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. हालांकि, इस दौरान उन्हें भारी एक्सरसाइज, वजन उठाने या अचानक झटके वाले मूवमेंट्स से बचने की सख्त सलाह दी गई है. रिकवरी के दौरान शरीर को आराम देना और सही आहार लेना बहुत जरूरी होता है. कुल मिलाकर, श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर जरूर है लेकिन कंट्रोल में है. डॉक्टरों की निगरानी में वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं. फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके जल्द ही मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है. यह घटना हमें यह भी सिखाती है कि शरीर का हर अंग कितना महत्वपूर्ण है, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न लगे.