Home > लाइफस्टाइल > Donald Trump: नसों की इस बीमारी से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति, बस एक गलती और चली जाएगी जान! जानें इस खतरनाक बीमारी का क्या है इलाज

Donald Trump: नसों की इस बीमारी से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति, बस एक गलती और चली जाएगी जान! जानें इस खतरनाक बीमारी का क्या है इलाज

Donald Trump Disease: डोनाल्ड ट्रंप नसों की बीमारी क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (CVI) से जूझ रहे हैं। यह बीमारी 70 की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। वैसे तो यह बीमारी जानलेवा नहीं है, लेकिन यह काफी दर्दनाक साबित हो सकती है।

By: Preeti Rajput | Published: July 18, 2025 10:45:17 AM IST



Donald Trump Disease: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। ट्रंप की इस बीमारी का पता मेडिकल चेकअप से चला है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि- 79 साल के राष्ट्रपति ट्रंप के पैरों में सूजन और चोट की वजह से उनका डॉक्टर चेकअप कर  रहे हैं।  इस चेकअप में CVI डिजीज डायग्नोज का पता लगा है। ट्रंप को लेकर जैसे ही यह खबर सामने आई, वैसे ही हर कोई इस बिमारी के बारे में जानना चाहता है। 

क्या है इस बीमारी का नाम?

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (CVI) एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण पैरों की नसें सही तरीके से खून को हार्ट तक नहीं पहुंचा पाती हैं। नसों में छोटे-छोटे वाल्व होते हैं, जो खून को दिल की तरफ लेकर जाता है। अगर ये वाल्व डैमेज हो जाते हैं, तो खून वापस नीचे की तरफ लौट आता है और पैरों में जमा हो जाता है। जिसके कारण CVI की कंडीशन पैदा हो जाती है। इसकी वजह से पैरों की नसों में दबाव बढ़ने लगता है। पैरों में सूजन के अलावा अल्सर का खतरा भी बढ़ने लगता है। लेकिन यह बिमारी काफी दर्दनाक होती है। 

फैट टू फिट हुए जेठालाल…बिना जिम-एक्सरसाइज के 45 दिन में घटाया 16 किलो वजन, अपनाई ये जादूई 1 ट्रिक

कैसे हुई ट्रंप को ये बीमारी?

व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप को यह परेशानी उनके नियमित हाथ मिलाने की आदत के कारण हुई है। सात ही वह एस्पिरिन (Aspirin) का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप एस्पिरिन दवा कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से बचने के लिए लेते हैं। बता दें कि CVI कोई घातक बीमारी नहीं है। यह बीमारी उम्र के साथ और कुछ आदतों की वजह से होने वाली धीमी और पुरानी नसों की समस्या है। 

इस बीमारी के शुरुआती लक्षण 

  • पैरों या टखनों में सूजन
  • भारीपन या थकावट का एहसास,
  •  त्वचा पर खुजली या झुनझुनी 
  •  त्वचा का रंग बदलना
  •  मोटा या चमड़े जैसा होना 
  • पैरों में अल्सर या घाव 
  • उम्र बढ़ने से नसें कमजोर हो जाती हैं 
  • लंबे समय तक खड़े रहना या बैठना आदी
क्या है इस बीमारी का इलाज? 

CVI की समस्या को इलाज के जरिए पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है। लेकिन इस पर कंट्रोल किया जा सकता है। जैसे- नियमित वॉक करना, पैरों को ऊंचा रखना और हेल्दी वेट मेंटेन करने से यह बीमारी काफी हद तक कंट्रोल हो जाती है। एंटीबायोटिक्स, खून पतला करने की दवाएं और मेडिकेटेड रैप्स जैसी दवाइयों से भी इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस बीमारी का ट्रीटमेंट मरीज की कंडीशन पर काफी हद तक डिपेंड करता है। 

बैंगनी रंग के खून का कमाल! अब ये ब्लड बचाएगा करोड़ों लोगों की जान, जापान की ‘संजीवनी बूटी’ देगा नया जीवनदान

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  

Advertisement