अगर नाक बार-बार बंद रहती है, सूखी महसूस होती है या उसमें बदलाव नजर आता है, तो यह शरीर में हो रहे किसी बदलाव या समस्या का संकेत हो सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि नाक का रंग, बनावट और सांस लेने की क्षमता हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ी होती है.चलिए जानते हैं कि कैसे नाक हमारी जिंदगी के कई छिपे राज खोल सकती है और हमें बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में जागरूक कर सकती है.
नाक की सूजन से पता चलता है एलर्जी या संक्रमण
नाक से होने वाला ब्लीडिंग शरीर की कमजोरी का संकेत
नाक का तापमान बताता है तनाव का स्तर